/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/mvIwJPjtHvrTXLb1vZZo.jpeg)
लखनऊ में मौसम ने बदला रुख बढ़ेगा तापमान, Photograph: (YBN)
लखनऊ में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। सोमवार की सुबह शहरवासियों ने हल्की ठंडक और पूर्वी हवाओं के साथ की, लेकिन जैसे ही सूरज ऊपर चढ़ा, गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप और तेज हो सकता है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में संभावित हल्की बारिश लोगों को अस्थायी राहत दे सकती है।
सुबह की ठंडी हवा, दिन में चुभती धूप
सोमवार सुबह करीब 10 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पूर्वी हवाएं चलीं, जिससे शहर में कुछ देर तक ठंडक का एहसास हुआ। लेकिन इसके बाद सूरज ने पूरी ताकत से चमकना शुरू किया, और तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा। बीती रात का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया, जबकि आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने साफ आसमान की भी संभावना जताई है, जिससे यह तय है कि दिन में तेज़ धूप रहेगी।
रातों में भी दिखने लगेगा गर्मी का असर
आईएमडी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार प्रदेश के तराई वाले क्षेत्रों जैसे पीलीभीत, लखीमपुर और बहराइच में आज कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। हालांकि बाकी उत्तर प्रदेश में मौसम फिलहाल शुष्क और साफ बना रहेगा। डॉ. सिंह के अनुसार अब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त हो रहा है। इसके चलते बादलों की आवाजाही थम रही है और अगले चार से पांच दिनों तक धूप तेज बनी रहेगी। इस दौरान न केवल दिन का तापमान बढ़ेगा, बल्कि रातों में भी गर्मी का असर दिखने लगेगा।
पूर्वी हवाएं फिर लाएंगी बदलाव
हालांकि गर्मी बढ़ने के इस सिलसिले के बीच एक बार फिर पूर्वी हवाओं का असर देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन हवाओं के चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव आ सकता है और कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद है।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि आने वाले दिनों में दिन के समय धूप से बचाव करें और भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और रोगियों को तेज धूप से बचाना ज़रूरी है, क्योंकि इस मौसम में लू लगने और डिहाइड्रेशन की संभावना बनी रहती है।