/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/lucknow-nagar-nigam-2025-07-09-15-28-25.jpg)
लखनऊ नगर निगम
स्वच्छता, हरित विकास और सतत शहरी प्रबंधन के क्षेत्र में अपने नवाचारपूर्ण और प्रभावी प्रयासों के कारण लखनऊ नगर निगम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर निगम की टीम में नगर आयुक्त गौरव कुमार और अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव को “नॉलेज सिटी” के रूप में ASEAN Governors & Mayors Forum (AGMF) में आमंत्रित किया गया है, जहां वे वैश्विक मंच पर लखनऊ की उपलब्धियों को प्रस्तुत करेंगी।
मलेशिया में आयोजित होगा सम्मेलन
यह प्रतिष्ठित सम्मेलन 10 से 15 अगस्त 2025 तक कुआलालंपुर कन्वेंशन सेंटर, मलेशिया में आयोजित होगा। इसमें विभिन्न देशों के राज्यपाल, महापौर और शहरी प्रबंधन विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। भारत से केवल कुछ चुनिंदा शहरों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, जिनमें इन्दौर, लखनऊ, पणजी और सूरत ‘नॉलेज सिटी’ श्रेणी में शामिल हैं। इसके अलावा, प्रतिनिधि सूची में शिमला और कोयम्बतूर जैसे शहर भी दिखते हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि भारत के कम से कम छह शहर इस सम्मेलन में अपना अनुभव साझा करेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
विभिन्न देशों और शहरों के बीच शहरी प्रबंधन, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन से निपटने और नागरिक भागीदारी से जुड़े सफल मॉडलों का आदान-प्रदान करना सम्मेलन का उद्देश्य है। इस मंच पर लखनऊ नगर निगम अपनी उपलब्धियों में विरासत कचरा निस्तारण, शिवरी सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, बायो-CNG परियोजना, प्लास्टिक कचरे का पुनः उपयोग, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली, हरित क्षेत्र विस्तार, और नागरिक सहभागिता आधारित स्वच्छता अभियानों को प्रस्तुत करेगा।