/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/umiABTG5PQvOFDpxnyrB.jpeg)
भ्रामक पोस्ट में 14 के खिलाफ एफआईआर Photograph: (YBN)
यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार के निर्देश पर प्रयागराज महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो या पोस्ट शेयर करने वालों को लगातार चिन्हित कर उनके के खिलाफ कार्रवाई कराई जा रही है। इसी क्रम में एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से भ्रामक पोस्ट करने वाले 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन पर झारखंड के धनबाद में लाठीचार्ज का वीडियो महाकुंभ का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप है।
लाठीचार्ज का वीडियो महाकुंभ के बजाय धनबाद का निकला
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान के इस वीडियो का Fact Check करने पर यह झारखंड धनबाद जनपद का निकला। वहां की पुलिस द्वारा एक जनवरी 2025 को किये गए लाठीचार्ज की घटना से सम्बन्धित होना पाया गया। जिसका खंडन भी कुम्भ मेला पुलिस के एकाउंट से किया गया है। इस तरह यूपी पुलिस और प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने और जनता के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास करने वाले 14 एक्स अकाउंट को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कोतवाली कुम्भ मेला में मुकदमा कराते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इन एक्स अकाउंट के खिलाफ की जा रही कार्रवाई
1- Sanjay Kalyan (@sanjaykalyan_)
2- किरण पट्टनायक (@kiran_patniak)
3- Mahfooz Hasan (@MahfoozHasan16)
4- R.N SONU ANSARI (@RNSONUANSARI1)
5- बोलता बहुजन (@BoltaBahujan_)
6- Zuber Khan (@ZuberKh14482101)
7- शुभम कोरी- (@D9cqyCj2Rd8zP3d)
8- Satyapal Arora (@JanAwaaz3)
9- Naveen Mishra (@NaveenM96466923)
10- Ghanshyam Kumar(G.K.Bhartiya) (@gkbhartiya1992)
11- लोकशाही मैं गुलाम (@india141951)
12- DHARMESH SINGH (@dharmeshkumar37)
13- Md Zubair Akhtar (@zubairakhtar_)
14-Anand Kamble (@AKamble72444)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us