Advertisment

Crime News : चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में फिसड्डी मलिहाबाद पुलिस, चोर लगातार दे रहे घटनाओं को अंजाम

मलिहाबाद में दो माह से लगातार चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते चले जा रहे है। मलिहाबाद पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले चोरों के गिरोह तक पहुंच नहीं सकी है।

author-image
Abhishek Mishra
Police

Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

मलिहाबाद में दो माह से लगातार चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते चले जा रहे है। मलिहाबाद पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। जबकि क्षेत्र में लगातार बाघ की दहशत व्याप्त है। जिससे लोग अपने घरों से भी निकलने से कतरा रहे है। मलिहाबाद पुलिस के लिये पूर्व में हुई आधा दर्जन चोरियां सर दर्द बनी हुई है। लेकिन पुलिस चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले चोरों के गिरोह तक पहुंच नहीं सकी है। मलिहाबाद पुलिस के लिए कई चोरी की घटनाएं पहेली बनी हुई है। 

घटना नम्बर -1 

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम माधौपुर निवासी निर्मल कुमार के घर को चोरों ने विगत वर्ष 25/26 दिसम्बर की रात निशाना बनाया था। यहां चोरों ने असलहे के बल पर बंधक बना चोरों ने करीब 7 लाख रुपयों के जेवर सहित 10 हजार रुपयों की नकदी चोरी कर चम्पत हो गए थे। 

Advertisment

घटना नम्बर-2 

विगत वर्ष ही 27/28 दिसम्बर की रात चोरों ने नगर पंचायत के मोहल्ला मिर्जागंज  गल्लामंडी स्थित सुनील प्लाटिंग में लगे ट्रांसफार्मर को निशाना बना तेल, क्वाइल व कॉपर चोरी कर ले गए थे। बड़ी मुश्किल में इस चोरी का पुलिस ने खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

घटना नम्बर 3

Advertisment

वर्ष 2025 की शुरूआत होते ही चोरों ने 7/8 जनवरी की रात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महदोईया को निशाना बना वहाँ से इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर चम्पत हो गये थे। 

घटना नम्बर -4

विगत 30/31 जनवरी की रात बेखौफ चोरों ने केंवलहार में लगे विधुत ट्रांसफार्मर को निशाना बना तेल, कॉपर व क्वाइल चोरी कर ले गये थे।

Advertisment

घटना नंबर 5

इतने में ही चोर शांत नही बैठे । चोर पुलिस को लगातार पुलिस को चुनौती देते रहे। मुजासा में लगे ट्रांसफार्मर को 7/8 फरवरी को देर रात निशाना बना तेल, क्वाइल व कॉपर चोरी कर ले गये थे। 

चोर बिजली विभाग को लगा रहे चूना 

बता दें कि उक्त चोरी की घटना में से मलीहाबाद पुलिस ने एक चोरी की घटना का खुलासा कर हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जबकि क्षेत्र में करीब तीन महीने से बाघ की दहशत व्याप्त है। इस बीच लगातार चोरों विद्युत ट्रांसफार्मरों को निशाना बना बिजली विभाग को लाखों का चूना लगाते चले आ रहे है।

Advertisment
Advertisment