Advertisment

ITI संस्थानों में शुरू होंगे फैशन डिजाइनिंग-सोलर टेक्नीशियन समेत कई नए रोजगारपरक कोर्स, युवाओं को मिलेंगे नए कौशल

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के अनुसार, ये कोर्स एक वर्षीय और दो वर्षीय होंगे। इन्हें मौजूदा औद्योगिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

author-image
Abhishek Mishra
Iti

आईटीआई में युवाओं को मिलेंगे नए कौशल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) ने 10 नए निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को मान्यता प्रदान की है। इन संस्थानों में 20 से अधिक नए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है, जिनमें फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी और सोलर टेक्नीशियन जैसे प्रमुख कोर्स शामिल हैं।

प्रशिक्षण के साथ रोजगार के अवसर

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के अनुसार, ये कोर्स एक वर्षीय और दो वर्षीय होंगे। इन्हें मौजूदा औद्योगिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, ताकि छात्रों को प्रशिक्षण के बाद सीधे रोजगार का अवसर मिल सके। प्रशिक्षुओं को टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हीरो और होंडा जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट का अवसर भी मिलेगा।

इन जिलों के संस्थानों में शुरू होंगे कोर्स

डीजीटी निदेशक उज्ज्वल विकास के जारी अधिसूचना के अनुसार, लखनऊ के साथ-साथ बिजनौर, वाराणसी, फिरोजाबाद, कुशीनगर, बलिया, बहराइच, प्रयागराज और आजमगढ़ सहित कई जिलों में स्थित निजी आईटीआई संस्थानों में ये कोर्स शुरू किए जाएंगे। इन संस्थानों में शुरू होने वाले प्रमुख कोर्सों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्लंबर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा), सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल), सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंट और मशीनिस्ट जैसे कोर्स शामिल हैं। परिषद के अनुसार, इन सभी कोर्सों का संचालन डीजीटी के निर्धारित मानकों के अनुरूप होगा जबकि प्रवेश प्रक्रिया राज्य परिषद (SCVT) के नियमों के अनुसार संपन्न की जाएगी।

Advertisment
Advertisment