Advertisment

उत्तराखंड में मदरसों को सील करने पर भड़कीं Mayawati, कांग्रेस नेता Udit Raj की टिप्पणी पर दिया करारा जवाब

मायावती ने एक्स पर लिखा- उत्तराखंड सरकार पहले मजारों और धार्मिक स्थलों को ध्वस्त कर चुकी है, अब देहरादून में 11 प्राइवेट मदरसों को सील करने की चर्चा है। सरकार को ऐसी द्वेषपूर्ण और गैर-सेक्युलर कार्रवाईयों से बचना चाहिए।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
बीएसपी प्रमुख मायावती

उत्तराखंड में मदरसों को सील करने पर भड़कीं मायावती Photograph: (YBN)

 लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

बहुजन समाज पार्टी  (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) बीते कुछ दिनों से अपने फैसलों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब उन्होंने उत्तराखंड में मजारों और मदरसों पर हो रही कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) की​ टिप्पणी पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कांग्रेस नेता को बड़बोल और बिगड़ैल बताते हुए लोगों से ऐसे नेताओं से सतर्क रहने की अपील की है।

गैर-सेक्युलर कार्रवाई से बचने की सलाह

मायावती ने शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा- उत्तराखंड सरकार द्वारा पहले कुछ मजारों व धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किए जाने के बाद अब राजधानी देहरादून में 11 प्राइवेट मदरसों को सील किए जाने की ख़बर की काफी चर्चा। सरकार धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाली ऐसी द्वेषपूर्ण व गैर सेक्युलर कार्रवाईयों से जरूर बचे।

मायावती का उदित राज पर पलटवार

इससे पहले मायावती ने कांग्रेस नेता उदित राज की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए लिखा कि बहुजन समाज के हित को समर्पित सामाजिक संगठनों द्वारा कांग्रेस के एक बड़बोल, बिगड़ैल नेता के बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट तथा उसके आयरन लेडी नेतृत्व के विरुद्ध टीका-टिप्पणी करने की तीव्र निन्दा व भर्त्सना करके अपनी जागरुकता का परिचय देने का स्वागत। लोगों से भी सावधान रहने की अपील।

क्या कहा था उदित राज ने

दरअसल, कांग्रेस नेता उदित राज ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अब साबित हो गया है बीएसपी को बीजेपी चला रही है। आकाश आनंद लोक सभाचुनाव में बीजेपी के खिलाफ आक्रामक भाषण दिए और 24 घंटे में उनको पद से मायावती जी ने हटा दिया।

कार्यकर्ताओं से कांशीराम जयंती मनाने का आह्वान 

Advertisment

इसके अलावा बसपा मुखिया मायातवी ने 15 मार्च को मान्यवर कांशीराम की जयंती पूरे मिशनरी भावना के साथ मनाने की अपील। पार्टी के इन कार्यक्रमों को लेकर लखनऊ स्थित 'बहुजन समाज प्रेरणा केन्द्र' जहां उनकी अस्थि कलश स्थापित है व यूपी स्टेट कार्यालय का भी आज सुबह मेरा दौरा व निरीक्षण किया गया।

Advertisment
Advertisment