/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/dF9LBHUywRczNdgCxbqB.jpg)
वक्फ संशोधन बिल से सहमत नहीं मायावती Photograph : (social media)
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख और मायावती ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के लोकसभा और राज्यसभा से से पास होने के बाद प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस विधेयक पर उनकी पार्टी का क्या रुख है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि संसद में वक्फ संशोधन बिल पर सत्ता व विपक्ष को सुनने के बाद, निष्कार्ष यही निकलता है कि केन्द्र सरकार यदि जनता को इस बिल को समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी सन्देहों को भी दूर करके जब इस बिल को लाती तो यह बेहतर होता।
सरकार ने वक्फ बिल जल्दबाजी में पास कराया
बसपा प्रमुख ने कहा कि लेकिन दुःख की बात यह है कि सरकार ने इस बिल को बहुत जल्दबाजी में लाकर जो इसे पास कराया है यह उचित नहीं और अब इस बिल के पास हो जाने पर यदि सरकारें इसका दुरुपयोग करती हैं तो फिर पार्टी मुस्लिम समाज का पूरा साथ देगी अर्थात् ऐसे में इस बिल से पार्टी सहमत नहीं है।
रात दो बजे पारित हुआ विधेयक
गुरुवार रात राज्यसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लंबी चर्चा के बाद 128 मतों के समर्थन और 95 के विरोध के साथ मंजूरी दे दी। सरकार का दावा है कि यह विधेयक देश के गरीब एवं पसमांदा मुसलमानों विशेष रूप से महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक 2024 को भी मंजूरी दे दी। लोकसभा ने बुधवार देर रात लगभग दो बजे इन्हें पारित किया गया। उच्च सदन में विपक्ष द्वारा प्रस्तावित कई संशोधनों को अस्वीकार कर दिया गया और अंततः इन विधेयकों को रात 2:37 बजे मंजूरी दी गई।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)