Advertisment

Lucknow News : महापौर ने जोन सात का किया औचक निरीक्षण, स्वच्छता में लापरवाही पर अफसरों को फटकार

निरीक्षण के दौरान महापौर को जानकारी मिली कि क्षेत्र में अवैध तरीके से कूड़ा एकत्र किया जा रहा है। मौके पर ही एक ठेला पकड़ा गया जो बिना अनुमति के कचरा संग्रहण का कार्य कर रहा था।

author-image
Abhishek Mishra
Mayor surprise inspection Zone 7

महापौर ने जोन-7 का किया औचक निरीक्षण

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ नगर निगम की ओर से स्वच्छता अभियान को लेकर चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने जोन-7 स्थित कल्याणपुर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गड़बड़ियों का संज्ञान लेते हुए महापौर ने मौके पर ही अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

दुकान मालिक पर 500 का चालान

निरीक्षण के दौरान महापौर को जानकारी मिली कि क्षेत्र में अवैध तरीके से कूड़ा एकत्र किया जा रहा है। मौके पर ही एक ठेला पकड़ा गया जो बिना अनुमति के कचरा संग्रहण का कार्य कर रहा था। महापौर ने तत्काल जोनल स्वच्छता अधिकारी (ZSO) को ठेली जब्त करने और दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में निरीक्षण के दौरान Crazy B दुकान के सामने सड़क पर गंदगी फैली हुई पाई गई। सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने के आरोप में दुकान मालिक पर 500 का चालान किया गया। महापौर ने सख़्त लहजे में कहा कि जो भी दुकानदार या आमजन सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाते पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध नियमानुसार चालान और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई 

निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में एक खुला प्लॉट भी पाया गया, जहां बड़ी मात्रा में कूड़ा-कचरा फैला हुआ था। महापौर ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्लॉट मालिक को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी आदेश दिया गया कि भविष्य में कूड़ा न फैले, इसके लिए प्लॉट की बाउंड्रीवाल शीघ्र बनवाई जाए। महापौर खर्कवाल ने कहा की नगर निगम स्वच्छता को लेकर पूरी तरह सजग है। हमारी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के अंतर्गत गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हमारा उद्देश्य साफ-सुथरा, सुंदर और स्वच्छ लखनऊ बनाना है, जिसके लिए नागरिकों का सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें- Crime News: आंबेडकर पार्क की दीवार पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर अभद्र टिप्पणी, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP News : फिरोजाबाद का सामौर बाबा धाम बना पर्यटन विकास का माडल, अफसरों को स्थल का भ्रमण करने के निर्देश

यह भी पढ़ें- CM Yogi बोले, 'विकसित भारत-विकसित राज्य' के लक्ष्‍य को पूरा करने में अहम रोल निभाएगा यूपी

Advertisment
Advertisment