Advertisment

Sports News : मेरठ ने जीती राज्य स्तरीय सब जूनियर Boxing चैंपियनशिप, सहारनपुर उपविजेता

यूपी राज्य स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेरठ के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। वहीं, कड़ी टक्कर के बावजूद सहारनपुर की टीम को उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
Over all winner Meerut

Over all winner Meerut Photograph: (YBN)

लखनऊ,वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेरठ के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। वहीं, कड़ी टक्कर के बावजूद सहारनपुर की टीम को उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा। चैंपियनशिप के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पांडेय  ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

मेरठ 39 अंक हासिल कर अव्वल

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में रविवार को संपन्न हुई चैंपियनशिप में मेरठ ने कुल 39 अंक अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सहारनपुर 25 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं बेस्ट बॉक्सर का पुरस्कार मेरठ के भव्य को मिला। जबकि बेस्ट प्रोमिसिंग बॉक्सर प्रयागराज के सागर चुने गए। 

Advertisment

फाइनल मुकाबलों के प्रमुख परिणाम

33-35 किग्रा: प्रयागराज के अमन ने वाराणसी के सनी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। कांस्य पदक सहारनपुर के आरव कुणाल व मेरठ के अविरल को मिला।

35-37 किग्रा: मेरठ के कृष्णा ने सहारनपुर के पुनीत को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अलीगढ़ के उवैश व लखनऊ के कृष्णा को कांस्य पदक मिला।

Advertisment

37-40 किग्रा: सहारनपुर के धीरज ने आगरा के आयुष को हराकर स्वर्ण पदक जीता। मुरादाबाद के सुशांत व प्रयागराज के शिव को कांस्य पदक मिला।

40-43 किग्रा: गोरखपुर के विमलेश ने यूपीबीए के सिकंदर को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अलीगढ़ के मोहित व अयोध्या के अमीर हमजा ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

43-46 किग्रा: मेरठ हॉस्टल के आयुष ने गोरखपुर के निखिल को हराकर स्वर्ण पदक जीता। लखनऊ के गौरव व वाराणसी के अंकित को कांस्य पदक मिला।

Advertisment

46-49 किग्रा: प्रयागराज के सागर ने गोरखपुर के सुब्रत को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अलीगढ़ के फतेह व मेरठ के अर्श को कांस्य पदक मिला।

49-52 किग्रा: अयोध्या के देवांश ने सहारनपुर के अर्पित को हराकर स्वर्ण पदक जीता। देवीपाटन के कृष व गोरखपुर के ईशांत को कांस्य पदक मिला।

52-55 किग्रा: अयोध्या के प्रशांत ने आगरा के आदर्श को हराकर स्वर्ण पदक जीता। लखनऊ के लक्ष्य व यूपीबीए के सत्यम को कांस्य पदक मिला।

55-58 किग्रा: मेरठ के कृष ने कानपुर के शौर्य को हराकर स्वर्ण पदक जीता। गोरखपुर के आयुष व देवीपाटन के कैफ को कांस्य पदक मिला।

58-61 किग्रा: झांसी के आकाश ने मेरठ के वर्णित को हराकर स्वर्ण पदक जीता। आगरा के हिमांशु को कांस्य पदक मिला।

61-64 किग्रा: मेरठ के लक्ष्य ने सहारनपुर के अभिनव को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अलीगढ़ के लवीश व प्रयागराज के कौटिल्य को कांस्य पदक मिला।

64-67 किग्रा: मेरठ के भव्य ने आजमगढ़ के तेजस को हराकर स्वर्ण पदक जीता। सहारनपुर के विक्रांत व कानपुर के अनिरुद्ध को कांस्य पदक मिला।

67-70 किग्रा: प्रयागराज के रौनक ने स्वर्ण पदक जीता। लखनऊ के यूसुफ को कांस्य पदक मिला।

70 किग्रा से अधिक: मेरठ के मानव ने सहारनपुर के शौर्य को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

Advertisment
Advertisment