Advertisment

‘हर घर तिरंगा’ और ‘बंधन स्वच्छता का’ अभियान में लखनऊ के स्कूलों में देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। शहर में हर घर तिरंगा अभियान और बंधन स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सड़कों पर छात्रों द्वारा रैली निकाली।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-13-20-14-49-01_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

स्कूल में बच्चों द्वारा कार्यक्रम Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व राजधानी लखनऊ में हर घर तिरंगा और बंधन स्वच्छता के अभियानों के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ, लायन एनवायरो लखनऊ और लखनऊ स्वच्छता अभियान (एलएसए) ने विभिन्न वार्डों और स्कूलों में देशभक्ति के साथ स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने झंडा निर्माण, स्वच्छता रैली, तिरंगा रैली और शपथ ग्रहण जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

स्कूलों में आयोजित हुई तिरंगा पेंटिंग कंपीटिशन

कार्यक्रमों की शुरुआत आरएलबी स्कूल से हुई, जहां 180 से अधिक छात्रों को कचरा पृथक्करण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इंटरैक्टिव गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने स्वच्छता की शपथ ली और तिरंगे के महत्व को समझा, जिससे वे स्वच्छ लखनऊ के युवा एंबेसडर बने।इसके बाद राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड स्थित जे.के. कॉन्वेंट स्कूल में 13 अगस्त को आयोजित ‘फ्लैग मेकिंग एक्टिविटी’ में बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर तिरंगे झंडे बनाए। इस रचनात्मक गतिविधि ने बच्चों में देशभक्ति की भावना को मजबूत किया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई। सभी बच्चों ने अपने घर, स्कूल और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

तिरंगा रैली लेकर लखनऊ में निकलें बच्चें 

लखनऊ नगर निगम के जोन 2 स्थित मोतीलाल नेहरू वार्ड के ब्लूमिंग फ्लावर्स स्कूल में भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ तिरंगे झंडे बनाए और स्वच्छता का संदेश फैलाने की प्रतिज्ञा ली। देशभक्ति और स्वच्छता के इस संगम में तिरंगा रैली का भी आयोजन हुआ। ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के मार्गदर्शन में प्रेरणा भवन (जोन-01) से 500 से अधिक लोगों ने तिरंगा रैली में भाग लिया। वहीं मंत्री गिरीश यादव के नेतृत्व में के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम (जोन-01) में तिरंगा रैली आयोजित हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए स्वच्छता की शपथ ली।

छात्रों ने निकाली स्वच्छता रैली

सरोजिनी नगर सेकेंड वार्ड (जोन-05) स्थित रेड रोज पब्लिक स्कूल में बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाली। नन्हे प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर और स्लोगन लेकर लोगों को स्वच्छ और हरित वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया। इसी वार्ड के जे.बी.आर पब्लिक स्कूल में फ्लैग मेकिंग एक्टिविटी के दौरान बच्चों ने तिरंगे के रंगों से सजाए झंडे बनाते हुए स्वच्छता के महत्व को समझाया। इसके अलावा लखनऊ मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज (जोन-01) के छात्रों ने “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों के साथ उत्साहपूर्वक रैली निकाली, जिसमें देशभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। इन सभी कार्यक्रमों में स्कूल शिक्षक, नगर निगम के अधिकारी, लायन एनवायरो की टीम, लखनऊ स्वच्छता अभियान की टीम और स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पूरे शहर में 13 अगस्त का दिन तिरंगे के रंग और स्वच्छता के संदेश से सराबोर रहा।

Advertisment
Advertisment
Advertisment