Advertisment

Pahalgam Attack : पहलगाम आतंकी हमले की मिलेनियम स्कूल में कड़ी निंदा, नम आंखों से मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा गुरुवार को मिलेनियम स्कूल में की गई। हमले में जान गंवाने वालों की स्मृति में कैंडल मार्च और शोक सभा का आयोजन हुआ।

author-image
Deepak Yadav
मिलेनियम स्कूल

मिलेनियम स्कूल में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पहलगाम मेंं पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की बृहपतिवार को मिलेनियम स्कूल में कड़ी निंदा की गई। इस दौरान आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए कैंडल मार्च और शोक सभा का आयोजन किया गया। स्टाफ, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने एक सुरक्षित और मजबूत भारत के लिए एक साथ मिलकर संकल्प लिया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव और इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स लखनऊ डेस्क के अध्यक्ष मुकेश सिंह के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। 

हम आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे

अपर्णा यादव ने कहा कि हम सभी का दिल दुखी है और हम पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। यह हमला केवल एक स्थान विशेष पर नहीं, बल्कि पूरे देश पर हमला है। हम सब मिलकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे देश को कभी भी ऐसी हिंसा का सामना न करना पड़े। हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश 

संस्था की प्रमुख डॉ. मंजुला गोस्वामी ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह समय है जब हम सबको मिलकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश देते हुए कहा कि भारत को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की है।

Advertisment
Advertisment