/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/cwsUUrPNU5en1Qcb6RdU.jpg)
मिलेनियम स्कूल में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पहलगाम मेंं पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की बृहपतिवार को मिलेनियम स्कूल में कड़ी निंदा की गई। इस दौरान आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए कैंडल मार्च और शोक सभा का आयोजन किया गया। स्टाफ, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने एक सुरक्षित और मजबूत भारत के लिए एक साथ मिलकर संकल्प लिया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव और इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स लखनऊ डेस्क के अध्यक्ष मुकेश सिंह के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
हम आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे
अपर्णा यादव ने कहा कि हम सभी का दिल दुखी है और हम पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। यह हमला केवल एक स्थान विशेष पर नहीं, बल्कि पूरे देश पर हमला है। हम सब मिलकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे देश को कभी भी ऐसी हिंसा का सामना न करना पड़े। हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
मिलेनियम स्कूल ने पहलगाम में हुई हिंसा की निंदा करने और शांति और एकता को बढ़ावा देने के लिए कैंडल मार्च और शोक सभा का आयोजन किया। pic.twitter.com/46YWijIHht
— Deepak Yadav (@deepakhslko) April 24, 2025
आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश
संस्था की प्रमुख डॉ. मंजुला गोस्वामी ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह समय है जब हम सबको मिलकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश देते हुए कहा कि भारत को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की है।