Advertisment

कांग्रेस कार्यालय पर डोर मैट पर चिपकाई मंत्री दिनेश प्रताप की तस्वीर, पैरों से रौंदकर निकलें कार्यकर्ता

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और राहुल गांधी के बीच तकरार के बाद लखनऊ में कांग्रेसियों ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला। कार्यालय पर लगे डोर मैट पर मंत्री की तस्वीर लगाकर कांग्रेसियों ने पैरों से रौंदा।

author-image
Mohd. Arslan
IMG_20250914_162741

मंत्री दिनेश प्रताप की डोर मैट पर चिपकाई तस्वीर Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

कांग्रेसी नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाल ही में रायबरेली दौरे के दौरान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के हंगामे से कांग्रेसियों में गुस्सा है। रविवार को अपना गुस्सा प्रकट करने के लिए कांग्रेसियों ने अनोखा तरीका निकाला। प्रदेश कार्यालय पर लगे डोर मैट (पौदान) पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की तस्वीर चिपका दी। 

रायबरेली दौरे पर मंत्री ने जताया था विरोध

राहुल गांधी ने बीते हफ्ते अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा किया। इस दौरान दिशा की बैठक के बीच सांसद राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप के तीखी बहस हुई। वहीं राहुल के दौरे का भी मंत्री दिनेश प्रताप ने खुलकर विरोध किया। यहां तक कि मंत्री ने कुछ अफसरों पर भी मनमानी के आरोप लगा दिए। राहुल के काफिले के आगे कूदे दिनेश प्रताप की पुलिस और सुरक्षाकर्मियों से खूब बहस हुई। जिससे नाराज़, मंत्री जी शिकायत करते नज़र आए। 

युवा कांग्रेस की बैठक के दौरान लगाई गई तस्वीर

वहीं अब कांग्रेसियों ने भी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया है। रविवार को मॉल एवेन्यू स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर चल रही युवा कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक के दौरान अनोखा नज़ारा देखने को मिला। यहां पर मीटिंग हॉल में अंदर जाने के लिए लगे डोर मैट पर मंत्री जी की तस्वीर चस्पा कर दी गई। तमाम कांग्रेसी मंत्री दिनेश प्रताप की तस्वीर के ऊपर अपने पैर रख अंदर गए और मीटिंग खत्म होने के बाद तस्वीर को रौंदते हुए बाहर आए।

Advertisment
Advertisment