/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/HBNVILnwPe5enJsujJXU.jpg)
मोहनलालगंज में बेटे ने माता-पिता को हथौड़ा मारकर उतारा मौत के घाट Photograph: (YBN)
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोहनलालगंज में कलयुकी बेटे ने संपत्ति के लालच में हथौड़े से वार कर अपने माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जबरौनी गांव में हुई वारदात
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौनी गांव में शनिवार की रात विशनेश का अपने पिता जगदीश से सम्पत्ति को लेकर विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि विशनेश अपना आपा खो बैठा। गुस्से में आकर उसने घर में रखे हथौड़े से अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से जगदीश संभल नहीं पाए और मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। पति पर हमला होते देख जब शिव प्यारी बीच-बचाव करने आईं तो सिरफिरे बेटे ने मां पर पर भी हथौड़े से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
हत्यारोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना लोगो ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पति-पत्नी को केजीएमयू में भर्ती कराया। रविवार की सुबह दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया गया है। पुलिस की टीमें गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।