Advertisment

मुसलमानों से चाँद कमेटी की अपील, कल चांद देखने का करें एहतिमाम

मुसलमानों का पाक और मुकद्दस महीना रमज़ान के चांद का दीदार कल किया जाएगा। लखनऊ में चांद कमेटी ने देशभर के मुसलमानों से चांद देखने और नजर आने पर सूचना देने की अपील जारी की है।

author-image
Mohd. Arslan
रमजान की प्रतीकात्मक तस्वीर

रमजान की प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

मुसलमानों के पाक और मुकद्दस महीने रमज़ान की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बचे है। कल पूरे देश में रमज़ान का चांद देखा जाएगा। लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल ने तमाम मुसलमानों से चांद देखने की अपील जारी की है। चांद नज़र आने पर कमेटी को सूचना देने की भी अपील की गई है। 

इन नंबरों पर संपर्क कर दें सूचना

मरकज़ी चाँद कमेटी फरंगी महल के सदर और इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अध्यक्षता में कमेटी के सदस्यों की एक अहम् बैठक आयोजित हुई। इसमें मौलाना ने तमाम मुसलमानों से अपील की कि वह 28 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को रमज़ानुल मुबारक के चाँद देखने का एहतिमाम करें। चाँद देख कर कमेटी के अध्यक्ष को गवाही दें या इस सिलसिले में मोबाइल नम्बरों पर 94150-23970, 93359-29670, 94151-02947, 98393-13602, 98899-11119, 98391-32548, 7376952721, 9140427677 संपर्क करें।

Advertisment

शुक्रवार को चांद नज़र आने की संभावना कम

बताते चलें कि शुक्रवार को चांद नज़र आने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में शनिवार को चांद नज़र आने पर रात से तरावीह की नमाज़ शुरू होगी। तरावीह की विशेष नमाज़ में मस्जिदों और इबादतगाहों में मुसलमानों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए है। मौलाना फिरंगी महली के साथ हुई मीटिंग में नगर निगम ने साफ सफाई और बिजली विभाग ने विद्युत आपूर्ति को भी दुरुस्त रखने की बात कही है। मौलाना खालिद रशीद ने सभी मुसलमानों से इस महीने में ज्यादा से ज्यादा वक्त इबादत में गुजारने की अपील की है।

Advertisment
Advertisment