/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/ifrWn6nlXTwDzeSHd7cW.jpeg)
रमजान की प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (YBN)
मुसलमानों के पाक और मुकद्दस महीने रमज़ान की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बचे है। कल पूरे देश में रमज़ान का चांद देखा जाएगा। लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल ने तमाम मुसलमानों से चांद देखने की अपील जारी की है। चांद नज़र आने पर कमेटी को सूचना देने की भी अपील की गई है।
इन नंबरों पर संपर्क कर दें सूचना
मरकज़ी चाँद कमेटी फरंगी महल के सदर और इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अध्यक्षता में कमेटी के सदस्यों की एक अहम् बैठक आयोजित हुई। इसमें मौलाना ने तमाम मुसलमानों से अपील की कि वह 28 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को रमज़ानुल मुबारक के चाँद देखने का एहतिमाम करें। चाँद देख कर कमेटी के अध्यक्ष को गवाही दें या इस सिलसिले में मोबाइल नम्बरों पर 94150-23970, 93359-29670, 94151-02947, 98393-13602, 98899-11119, 98391-32548, 7376952721, 9140427677 संपर्क करें।
शुक्रवार को चांद नज़र आने की संभावना कम
बताते चलें कि शुक्रवार को चांद नज़र आने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में शनिवार को चांद नज़र आने पर रात से तरावीह की नमाज़ शुरू होगी। तरावीह की विशेष नमाज़ में मस्जिदों और इबादतगाहों में मुसलमानों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए है। मौलाना फिरंगी महली के साथ हुई मीटिंग में नगर निगम ने साफ सफाई और बिजली विभाग ने विद्युत आपूर्ति को भी दुरुस्त रखने की बात कही है। मौलाना खालिद रशीद ने सभी मुसलमानों से इस महीने में ज्यादा से ज्यादा वक्त इबादत में गुजारने की अपील की है।