/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/v1Z6lDjgwJNEUMFHcHcS.jpg)
जलती हुई वैगनआर कार
लखनऊ के बंथरा इलाके में रविवार रात को एक हादसा हो गया जिसमें वेगनर कर चलते हुए अचानक से धू धू कर जल पड़ी. ड्राइवर और उसके साथ बैठा हुआ युवक जब तक कुछ समझ पाए आज में विकराल रूप ले लिया और दोनों ने कर से निकलकर जान बचाने में ही भलाई समझी।
कार सवार युवकों ने पुलिस को दी सूचना:
देखते ही देखते वैगनआर कार आज की के गोले में तब्दील हो गई इसके बाद वाहन मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों को भी फोन से सूचित करके बुलाया जब तक दमकल कर्मी पहुंचे कार काफी ज्यादा जल गई थी।
सर्विस कराकर घर ले जा रहे हैं थे कार:
स्थानीय पुलिस के मुताबिक उन्नाव निवासी दो लड़के अपनी कर लखनऊ के आलमबाग सर्विस करने को लेकर आए थे। सर्विसिंग के बाद दोनों करीब 8:00 बजे अपने घर उन्नाव की तरफ लौट रहे थे अचानक वैगनआर कार से सुकृत युवक को जलने की गंध आने लगी, सुकृत ने गाड़ी किनारे खड़ा करके जब इंजन देखना चाहा, तो इंजन से धुआं निकल रहा था जब तक वह कुछ सोच समझ पाता दुबे ने आंख का रूप ले लिया दोनों युवकों ने आपको बुझाने की कोशिश की लेकिन वह कोशिश नाकाम थी।
दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू:
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई इसके बाद सरोजिनी नगर फायर स्टेशन पर भी सूचित किया गया दमकल कर्मियों ने आग पर कबूतर का लिया लेकिन आज आधे से ज्यादा जल चुकी थी। वहीं अगर कर में सवार दोनों यूको की बात करें तो दोनों सुरक्षित है उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।।