Advertisment

नगर आयुक्त ने चौक काली जी वार्ड का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर हुई कार्रवाई

लखनऊ में साफ सफाई के काम काज की ज़मीनी हकीकत जानने के लिए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने तड़के सुबह मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर ही एक्शन भी लिया गया।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-14-11-41-21-09_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

पुराने लखनऊ में औचक निरीक्षण पर नगर आयुक्त Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर आयुक्त गौरव कुमार द्वारा लगातार किए जा रहे निरीक्षणों के क्रम में आज सुबह जोन-6 स्थित चौक काली जी वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान, सी एंड डी वेस्ट निस्तारण और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की स्थिति का स्थलीय परीक्षण किया।

एसएफआई को रोका वेतन, कार्यदाई संस्था पर ठोका जुर्माना

निरीक्षण के दौरान सराय माली खान रोड, अब्दुल अजीज रोड, टंडन जी फव्वारा और अखबारी गेट ढाल पर झाड़ू समय से न लगने के कारण कई स्थानों पर कूड़े के ढेर पाए गए। साथ ही कुछ स्थानों पर C&D वेस्ट (निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट) भी पाया गया। इस लापरवाही पर नगर आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित एसएफआई का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया और कार्यदाई संस्था बालाजी ट्रेडर्स पर 5000 रुपए का अर्थदंड लगाया। वहीं C&D वेस्ट पाए जाने पर नगर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

10 हज़ार रुपए का लगाया जुर्माना

वार्ड की विक्टोरिया स्ट्रीट पर भी सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। यहां झाड़ू न लगने पर एलएसए संस्था पर 10,000 का जुर्माना लगाया गया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण (D2D कलेक्शन) समय से सुनिश्चित हो तथा सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि नियमित रूप से फीडबैक लेकर क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति में सुधार किया जाए और सभी संविदा संस्थाओं का कार्य प्रदर्शन निर्धारित मानकों के अनुरूप हो।

प्रत्येक वार्ड की दैनिक समीक्षा की जा रही

इस निरीक्षण के दौरान पार्षद अनुराग मिश्रा 'अन्नू' जी, जोनल अधिकारी जोन 6 मनोज यादव जी सहित नगर निगम के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि स्वच्छ लखनऊ अभियान को गति देने के लिए प्रत्येक वार्ड की दैनिक समीक्षा की जा रही है और जहाँ भी लापरवाही पाई जाएगी, वहाँ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment