Advertisment

टेढ़ी पुलिया और जानकीपुरम क्षेत्र में नालों की सफाई का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

लखनऊ के नवनियुक्त नगर आयुक्त गौरव कुमार ने चार्ज संभालते ही फील्ड पर निकलकर निरीक्षण शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त ने शुक्रवार को शहर के कई हिस्सों का जायज़ा लिया।

author-image
Mohd. Arslan
निरीक्षण करते नगर आयुक्त

निरीक्षण करते नगर आयुक्त Photograph: (YBN )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

नगर निगम लखनऊ के जोन-3 क्षेत्र में शुक्रवार सुबह नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नालों की सफाई और बाढ़ पम्पिंग स्टेशन की तैयारियों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सुबह से शुरू हुआ, जिसमें टेढ़ी पुलिया, जानकीपुरम विस्तार, बंधा रोड, बाढ़ पम्पिंग स्टेशन और जोन-3 कार्यालय शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता (सिविल), मुख्य अभियंता (विद्युत/यांत्रिक), जोनल अधिकारी-3 और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

निकाली गई सिल्ट को तुरंत हटाने के निर्देश

इसी क्रम में नगर आयुक्त ने नगर निगम के जोन-3 के नए कार्यालय का भी निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई को लेकर सराहना की। इसके साथ ही बैठने की व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं की स्थिति को देखा और बेहतर प्रबंधन हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।नगर आयुक्त ने सबसे पहले टेढ़ी पुलिया के पास बड़े नाले की सफाई का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि नाले की सफाई मशीनों के साथ-साथ मैन्युअल रूप से भी की जाए और निकाली गई सिल्ट को तुरंत हटाया जाए।

सब्जी मंडी के बाहर अतिक्रमण पर नगर आयुक्त सख्त

इसके बाद टेढ़ी पुलिया सेक्टर-डी की सब्जी मंडी के बाहर मुख्य सड़क पर अतिक्रमण और साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिक्रमण हटाया जाए और सफाई सुनिश्चित की जाए। इसी इलाके में बाढ़ पम्पिंग स्टेशन को जाने वाली सड़क के दोनों किनारों की नालियों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। ZSO को क्षेत्र में सभी नालियों की समय-समय पर साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिए। बाढ़ पम्पिंग स्टेशन के पम्प और उपकरणों की टेस्टिंग कर स्टेशन को पूरी तरह क्रियाशील करने का आदेश दिया गया। 

जहां मशीन से हो सके सफाई वहां मैनुअली सफाई से बचें

जानकीपुरम सेक्टर-जी सहारा स्टेट की मुख्य सड़क पर चल रही नाले की सफाई का कार्य निरीक्षण में सही पाया गया, लेकिन नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता-सिविल को सफाई कार्य को और अधिक गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने के निर्देश दिए। वहीं सेक्टर-आई के नाले की सफाई मैन्युअली की जा रही थी। नगर आयुक्त ने इसे पहले मशीन से और फिर तलीझाड़ सफाई मैनुअली करने के निर्देश दिए। त्रिवेणी नगर बंधा रोड पर हर्षा हॉस्पिटल के सामने नाले की सफाई चल रही थी, जिसे शीघ्र और गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराने को कहा गया।

Advertisment

समस्त एएमसी, ZO, ZSO और SFI को दिए गए जरूरी दिशानिर्देश

नगर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों, जोनल सेनेटरी ऑफिसर और सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि जो नालियां बड़े नालों से जुड़ी हैं, उनकी नियमित सफाई हो ताकि बारिश में जल निकासी ठीक से हो सके। साथ ही सभी समस्त अपर नगर आयुक्त को अपने-अपने जोनों में बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों की निगरानी कर आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।

Advertisment
Advertisment