/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/BJ5dFJ2bAj4HELXWuRlf.jpeg)
नगर निगम ने खेल निदेशालय किया सील
नगर निगम ने हाउस टैक्स बकाया को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए हजरतगंज स्थित खेल निदेशालय के भवन को सील कर दिया। इस भवन पर 79 लाख रुपये से अधिक का हाउस टैक्स बकाया था, जिसे लेकर कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन निर्धारित समय में भुगतान न होने पर यह कदम उठाया गया।
कई बार भेजे गए थे नोटिस
नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय भवन पर नगर निगम जोन एक कार्यालय का 79,06,192 का हाउस टैक्स बकाया था। समय-समय पर निदेशालय के अधिकारियों को नोटिस भेजकर बकाया भुगतान की मांग की गई थी, लेकिन कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली। कई बार की चेतावनी के बावजूद जब बकाया जमा नहीं हुआ, तो नियमानुसार भवन को सील करने की कार्रवाई की गई।
कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई कार्रवाई
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह कदम नगर निगम के नियमों और कानूनों के तहत उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी विभाग और संस्थान समय पर अपने बकाया करों का भुगतान करें।
टैक्स भुगतान में देरी या अनदेखी करने पर सख्त कदम
नगर निगम के अनुसार, यह कार्रवाई अन्य सरकारी विभागों और संस्थानों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि हाउस टैक्स भुगतान में देरी या अनदेखी करने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। नगर निगम ने कहा कि आगे भी बकायेदारों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि समय पर राजस्व संग्रह सुनिश्चित किया जा सके।