Advertisment

वॉर रूम में हुई नगर निगम की समीक्षा बैठक, जलभराव निस्तारण और स्वच्छता पर जोर

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। बीती रात शहर के अधिकतर हिस्सों में मूसलाधार बारिश के बाद खड़ी हुई समस्याओं के बाद आज लखनऊ नगर निगम के वॉर रूम में समीक्षा बैठक की गई।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-14-14-48-30-76_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

वॉर रूम में बैठक करते अधिकारी Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देशों के क्रम में गुरुवार को स्मार्ट सिटी स्थित वार रूम में अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रभारी अधिकारी वार रूम विकास सिंह और सह प्रभारी अधिकारी वार रूम अभिनव वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अधिकारियों को फील्ड पर सक्रिय रहने के निर्देश

बैठक के दौरान शहर में हो रही बारिश के बाद जलभराव की स्थिति, नालों की सफाई और पंपिंग मशीनों की कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा की गई। अपर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जोनल टीमें फील्ड में सक्रिय रहें और जलभराव की शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही, टोल-फ्री नंबर 1533 पर आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग रियल टाइम में की जाए और समाधान की रिपोर्ट वार रूम में उपलब्ध कराई जाए।

गंदगी और कचरे के ढेर को तुरंत हटाने के निर्देश

बैठक में यह भी तय किया गया कि जिन स्थानों पर बार-बार जलभराव हो रहा है, वहां स्थायी समाधान के लिए अभियंत्रण विभाग से विशेष योजना तैयार कराई जाएगी। स्वच्छता व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बारिश के दौरान गंदगी और कचरे के ढेर को तुरंत हटाया जाए, ताकि संक्रमण और बदबू की समस्या न हो। अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने कहा कि नगर निगम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय और त्वरित कार्रवाई आवश्यक है।

वॉर रूम से लगातार निगरानी जारी

प्रभारी अधिकारी विकास सिंह और सह प्रभारी अधिकारी अभिनव वर्मा ने आश्वस्त किया कि वार रूम से लगातार निगरानी की जा रही है और फील्ड टीमों के साथ सीधा संपर्क बनाए रखा जा रहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।

Advertisment
Advertisment
Advertisment