/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/U5LGDJEcb89UDT48ysBs.jpeg)
आरआर विभाग की करीब 20 फीट लंबी दीवार गिरी
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित जोन-4 में नगर निगम के आर.आर. विभाग की करीब 20 फीट लंबी दीवार मंगलवार को अचानक ढह गई। इस हादसे में कई वाहन मलबे के नीचे दब गए, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पानी के रिसाव से कमजोर हुई दीवार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीवार काफी समय से जर्जर हालत में थी और इसके गिरने की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सीवर लाइन की पाइप लीक होने की वजह से पानी का लगातार रिसाव हो रहा था, जिससे दीवार में नमी बढ़ती गई और उसकी नींव कमजोर हो गई। पानी का दबाव इतना अधिक था कि अंततः दीवार ढह गई। हादसे में चार बाइक और एक साइकिल मलबे के नीचे दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था, जिससे किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ।
नगर निगम कर रहा जांच
घटना के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि पानी के रिसाव और दीवार के गिरने के कारणों का विस्तृत आकलन किया जा रहा है। यदि किसी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, क्षेत्र में अन्य जर्जर दीवारों और संरचनाओं की भी जांच की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।