Advertisment

Nagar Nigam : भीषण गर्मी से राहत देंगे कूलिंग पॉइंट, मिलेगा ओआरएस और ग्लूकोज

जीएम जलकल कुलदीप सिंह ने बताया कि विभाग ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर कैनोपी लगाकर घड़े रखे गए हैं, जिनमें नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल भरा जा रहा है। यह व्यवस्था राहगीरों, मजदूरों और साइकिल व रिक्शा चालकों के लिए बहुत सहायक साबित हो रही है।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
cooling point luclnow

भीषण गर्मी से राहत देंगे कूलिंग पॉइंट Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। शहर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए नगर निगम ने विभिन्न जोनों में कूलिंग पॉइंट स्थापित करने की योजना शुरू की है। इन कूलिंग पॉइंट्स पर छांव, पंखे और ठंडे पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। ताकि आमजन को कुछ समय के लिए राहत मिल सके। महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश पर और नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश अनुसार नगर निगम ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य नागरिकों को लू, डीहाईड्रेशन और गर्मी से संबंधित बीमारियों से बचाना है। इसी क्रम में शहर में स्थित 25 रैन बसेरों के बाहर पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। ताकि वहां ठहरने वाले और राहगीर दोनों ही शुद्ध जल प्राप्त कर सकें।

1090 चौराहे पर बन रहा कूलिंग पॉइंट

जीएम जलकल कुलदीप सिंह ने बताया कि विभाग ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर कैनोपी लगाकर घड़े रखे गए हैं, जिनमें नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल भरा जा रहा है। यह व्यवस्था राहगीरों, मजदूरों और साइकिल व रिक्शा चालकों के लिए बहुत सहायक साबित हो रही है। गर्मी के इस कठिन मौसम में जलकल विभाग की यह पहल लोगों को राहत पहुंचा रही है और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम को भी कम कर रही है। जोन-1 में 1090 चौराहे पर कूलिंग पॉइंट तैयार किया जा रहा है। इस स्थान पर विशेष रूप से ओआरएस, ग्लूकोज और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है। ताकि डीहाईड्रेशन, चक्कर और लू लगने की स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान की जा सके।

25 रैन बसेरों में भी कूलिंग पॉइंट

इसके साथ ही शहर में बने 25 रैन बसेरों में भी कूलिंग पॉइंट स्थापित किया गया है। अधिकारियों की ओर से निरंतर निगरानी की जा रही है कि इन स्थलों पर पेयजल की उपलब्धता बनी रहे और साफ-सफाई में कोई कोताही न हो। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक और मानवतावादी कदम बताया।

Advertisment
Advertisment