Advertisment

Lucknow News : बड़े मंगल को लेकर nagar nigam ने की विशेष तैयारियां, 24 घंटे पहले देनी होगी भंडारे की सूचना

प्रमुख मंदिरों और मेलों वाले इलाकों जैसे हनुमान सेतु, अमीनाबाद हनुमान मंदिर, अलीगंज का नया और पुराना हनुमान मंदिर, छाछीकुआं चौराहा, हजरतगंज आदि क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

author-image
Abhishek Mishra
Nagar Nigam

नगर निगम लखनऊ

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। ज्येष्ठ माह का पहला मंगल 13 मई को पड़ रहा है, जिसे ‘बड़ा मंगल’ के रूप में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर राजधानी लखनऊ के मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। ऐसे में नगर निगम लखनऊ ने शहर की सफाई और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश पर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे भंडारे का आयोजन करने से कम से कम 24 घंटे पूर्व इसकी जानकारी कंट्रोल रूम नंबर 1533 पर जरूर दें। इससे नगर निगम की टीम आयोजन स्थल पर समय पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभाल सकेगी।

प्रमुख मंदिरों में चलाया जाए विशेष सफाई अभियान

नगर निगम के अनुसार पिछले वर्षों की तरह इस बार भी प्रमुख मंदिरों और मेलों वाले इलाकों जैसे हनुमान सेतु, अमीनाबाद हनुमान मंदिर, अलीगंज का नया और पुराना हनुमान मंदिर, छाछीकुआं चौराहा, हजरतगंज आदि क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जोनल अधिकारी इन इलाकों का मुआयना कर नियमित रूप से नालियों की सफाई, कूड़ा उठान, चूना-पानी का छिड़काव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भंडारे के आयोजकों से समन्वय बनाकर डस्टबिन की व्यवस्था कराएं और आयोजन के तुरंत बाद स्थल की सफाई कराई जाए।

प्रकाश, पानी, सड़क और पेड़-पौधों की होगी व्यवस्था

नगर निगम के विद्युत/यांत्रिक विभाग को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे सभी प्रमुख मंदिरों और मार्गों की स्ट्रीट लाइट्स चालू रखें, ताकि श्रद्धालुओं को रात में किसी प्रकार की असुविधा न हो। जलकल विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि हर प्रमुख मंदिर और पूजा स्थलों पर पीने के पानी के टैंकर उपलब्ध हों। साथ ही यदि कहीं सीवर या मैनहोल की मरम्मत जरूरी है तो वह तुरंत कराई जाए। नगर अभियंताओं को सड़कों की मरम्मत, गड्ढों को भरने और मलबा हटाने का कार्य सौंपा गया है ताकि किसी को आवाजाही में दिक्कत न हो। वहीं उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया है कि पेड़ों की टहनियों और झाड़ियों की कटाई-छंटाई समय रहते पूरी कर लें।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी होगी सुनिश्चित

पशु कल्याण अधिकारी को आदेश दिया गया है कि जिन इलाकों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होगी, वहां कैटल कैचिंग टीम तैनात कर दी जाए, जिससे आवारा जानवरों की आवाजाही रोकी जा सके और किसी तरह की असुविधा या दुर्घटना से बचा जा सके। नगर आयुक्त ने समस्त अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जोनों का नियमित दौरा करें और सुनिश्चित करें कि सभी तैयारियां समय से पूरी हो जाएं।

नगर आयुक्त की अपील भंडारे की पूर्व सूचना दें

Advertisment

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहरवासियों से अपील की है कि लखनऊ को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें। कहीं भी भंडारे का आयोजन होने की सूचना 24 घंटे पहले 1533 नंबर पर जरूर दें, ताकि नगर निगम वहां समय से सफाई करवा सके। यह व्यवस्था हम सभी की सुविधा और शहर की स्वच्छता के लिए जरूरी है।

Advertisment
Advertisment