/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/8ai8yKxWR5rkv4d0SKB2.jpg)
जोन छह में गंदगी मिलने पर दो संस्थाओं पर 25-25 हजार का जुर्माना Photograph: (Social Media)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। जोन छह के मोहल्लों में सफाई न मिलने पर दो कार्यदायी संस्थाओं पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है। सोमवार सुबह 7 बजे जोनल अधिकारी ने कन्हैया माधोपुर द्वितीय वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान आदर्श नगर के मोहल्लों में घर-घर जाकर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और नालियों की सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। क्षेत्र में कार्यरत एजेंसी वर्षा एंटरप्राइजेज को भी कई बार चेतावनी देने के बावजूद कोई सुधार नहीं दिखा। इस कारण संस्था पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संस्था के सुपरवाइजर का 15 दिनों का वेतन भी काटने का आदेश दिया गया है। इसी प्रकार वार्ड हैदरगंज प्रथम का भी निरीक्षण किया गया। वहां पर समय पर नालियों की सफाई नहीं हुई थी और जगह-जगह कूड़ा पड़ा मिला। इस पर वहां कार्यरत संस्था एफबी ट्रेड पर भी 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस संस्था के सुपरवाइजर का भी 15 दिनों का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है।
घरों से रोजाना नहीं उठाया जा रहा कूड़ा
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी घरों से नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठा रही है। इसके कारण लोग घरों के बाहर कूड़ा फेंकने पर मजबूर हैं, जिससे गंदगी फैल रही है। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए एजेंसी के जोनल मैनेजर को बुलाया गया और सात दिन के अंदर व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित संस्था के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि संबंधित संस्थाओं के कार्य में सुधार नहीं होता है, तो उन्हें तीन बार नोटिस देने के बाद ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।