Advertisment

Sports News : लखनऊ में होगी National Badminton प्रतियोगिता, देश भर के 192 शटलर करेंगे जोर आजमाइश

रक्षा लेखा विभाग का 11वां अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 21 फरवरी तक लखनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर (एसकेपी) में होगा।

author-image
Deepak Yadav
लखनऊ में होगी राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता

लखनऊ में होगी राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

छावनी के सूर्या खेल परिसर में 18 से 21 फरवरी तक होगी प्रतियोगिता
रक्षा लेखा विभाग 11वीं अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन प्रतियोगिता होगी नॉकआउट

रक्षा लेखा विभाग (रलेवि) की 11वीं अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 21 फरवरी तक लखनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर (एसकेपी) में होगा। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर पांच श्रेणियों पुरुष और महिला (एकल), पुरुष और महिला (युगल) और मिश्रित डबल में होगी। इसमें देश के 31 नियंत्रक कार्यालय से 192 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसमें 131 पुरुष और 61 महिलाएं शामिल हैं। 

तीन श्रेणियों में होगी प्रतियोगिता

Advertisment

प्रतियोगिताको तीन श्रेणियों स्पोर्ट्स कोटा, ओपन और आईडीएएस अधिकारी में बांटा गया है। इसमें खेल कोटा के तहत 13 खिलाड़ी (6 पुरुष और 7 महिलाएं), आईडीएएस अधिकारी श्रेणी में 41 अधिकारी (33 पुरुष और 8 महिला अधिकारी) और ओपन श्रेणी में 138 खिलाड़ी (92 पुरुष और 46 महिलाएं) हिस्सा लेंगे। रक्षा लेखा खेल नियंत्रण बोर्ड (डीएएससीबी) की देखरेख में होने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) की आईडीएएस देविका रघुवंशी और अध्यक्ष डीएएससीबी द्वारा किया जाएगा।  

डीएएससीबी कराता है कई खेल प्रतियोगिताएं 

डीएएससीबी की स्थापना मई 1996 में विभाग की खेल आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए रक्षा मंत्रालय (वित्त) की मंजूरी के साथ की गई थी। यह पूरे भारत में क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कैरम बोर्ड, शतरंज, टेबल-टेनिस समेत कई खेल गतिविधियों का आयोजन करता है। डीएएससीबी को राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण अखिल भारतीय कैरम महासंघ, भारतीय टेबल टेनिस महासंघ, भारतीय बैडमिंटन संघ, हॉकी इंडिया, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ से मान्यता प्राप्त है। 

Advertisment
Advertisment