Advertisment

लखनऊ में आयोजित हुआ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, बच्चों को खिलाई गयी एल्बेंडाजोल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। सोमवार को जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ठाकुर दास स्कूल पहुंचकर बच्चों को एलबेंडाजोल दवा खिलाई।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-11-22-51-56-54_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

मुख्य चिकित्सा अधिकारी Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ जनपद में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजित हुआ जिसके तहत एक से 19 साल की आयु के बच्चों को पेट से कीड़ें निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गयी। इसको लेकर बाबा ठाकुर दास इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसकी शुरुआत विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाकर की।

बीजेपी एमएलसी मुकेश शर्मा ने खिलाई दवा

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विधान परिषद सदस्य ने कहा कि स्वस्थ बच्चे देश का भविष्य हैं। केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों का स्वस्थ होना भी बहुत जरूरी है। तभी सर्वांगीण विकास संभव है। आज के दौर में बच्चों का बहुत ज्यादा समय इंटरनेट पर बीतता है जो कि उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करता हैं। रोज-रोज नए शोध के निष्कर्ष आ रहे हैं कि किस तरह से इंटरनेट का लम्बे समय तक उपयोग बच्चों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है। उन्होंने बच्चों से कहा कि मोबाईल और इंटरनेट का कम से कम उपयोग करें। किताबें पढ़ने की आदत विकसित करें, इनडोर और आउटडोर गेम खेलें, घूमने जाएँ और संतुलित एवं पौष्टिक भोजन करें।

21 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य

लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने कहा कि एक से 19 साल की आयु के लगभग 21.51 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। यह दिवस साल में दो बार -फरवरी और अगस्त में आयोजित होता है । उन्होंने कहा कि दवा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, सरकारी,सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों, , ईंट भट्टों पर कार्य करने वाले एवं घुमंतू लाभार्थियों, कस्तूरबा विद्यालयों, बाल सुधार गृह, में भी दवा खिलाई गयी। उन्होंने बताया कि जो बच्चे किसी कारण वश दवा खाने से रह जाते हैं उन्हें 14 अगस्त को माप अप राउंड के तहत दवा खिलाई जाएगी।

एनीमिया नियंत्रण में कारगर दवा

एल्बेंडाजोल के सेवन से स्वास्थ्य और पोषण में सुधार होता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और एनीमिया नियंत्रण होता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कृमि संक्रमण से बचना है तो नाखून साफ और छोटे रखें, हमेशा साफ पानी पीयें। खाने को ढक कर रखें। साफ पानी से फल व सब्जियां धोएं, आसपास सफाई रखें, जूते पहने। खुले में शौच न करें और हमेशा शौचालय का प्रयोग करें । अपने हाथ साबुन से धोएं विशेष कर खाने से पहले और शौच जाने के बाद l

Advertisment
Advertisment
Advertisment