/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/ekA48WCEGMNklmsgjQU0.jpg)
38th national games Photograph: (Social Media)
उत्तराखंड में जारी 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश को एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक शाहनवाज खान ने दिलाया। इससे पहले, शुक्रवार रात हुई प्रतियोगिताओं में ताइक्वांडो में वैष्णवी और ऋषिता राय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
यूपी ने तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश ने तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीते। अब तक यूपी ने राष्ट्रीय खेलों में 10 स्वर्ण, 10 रजत और आठ कांस्य सहित कुल 28 पदक अपने नाम किए हैं। देहरादून में हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लांग जंप स्पर्धा में शाहनवाज खान ने 7.70 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में तमिलनाडु के श्रीराम वी. (7.59 मी.) ने रजत और केरल के अनुराग सीवी (7.56 मी.) ने कांस्य पदक हासिल किया।
यह भी पढ़ें: Sports News : अधीर दुबे टी-20 टूर्नामेंट में जसविंदर के ठोका तूफानी शतक, तारिक क्लब फाइनल में
क्योरगी फाइनल में यूपी की वैष्णवी ने मारी बाजी
हल्द्वानी में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शुक्रवार देर रात महिला अंडर-49 किग्रा क्योरगी फाइनल में यूपी की वैष्णवी ने महाराष्ट्र की नयन अविनाश बर्गजे को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह महिला अंडर-62 किग्रा वर्ग में ऋषिता राय ने उत्तराखंड की भूमिका जन्तवाल को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। शनिवार को महिला अंडर-67 किग्रा में यूपी की मधु सिंह ने कांस्य पदक जीता। ताइक्वांडो में खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार और कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने हर्ष व्यक्त किया।