/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/VXHpLIjJkCSu3hMiTgJC.jpeg)
47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप के विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश ने 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन के साथ उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम की। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप का आयोजन अम्बेडकरनगर में गत 20 से 24 अप्रैल 2025 तक किया गया।
एक गोल के अंतर से हारा यूपी
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि पिछले संस्करण की कांस्य विजेता उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को कड़ी टक्कर दी, लेकिन रोमांचक मुकाबले में एक गोल के मामूली अंतर से हार के चलते टीम को रजत पदक मिला।
मेजबान ने प्रतिद्वंद्वी को खासा छकाया
मेजबान ने प्रतिद्वंद्वी को खासा छकाया, लेकिन हरियाणा ने बेहतर खेल से 25-24 के स्कोर से खिताबी जीत दर्ज की। हरियाणा मध्यांतर तक 11-9 से आगे था। उत्तर प्रदेश की ओर से मनीष ने तेजी दिखाते हुए सर्वाधिक 8 गोल किए। वहीं डेविड व मनीष यादव ने 5-5 जबकि निशांत ने 3 व सोनू चौहान ने 2 गोल किए। दूसरी ओर हरियाणा से राहुल ने सर्वाधिक 10 गोल दागे जबकि मोहित सिंह ने 6 गोल करने में सफलता हासिल की। विकास, नरेश, हर्ष ने 2-2 गोल किए।
यूपी ने सेमीफाइनल में चंडीगढ़ को दी थी शिकस्त
उत्तर प्रदेश ने इससे पहले सेमीफाइनल में चंडीगढ़ को 27-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 24-16 से और प्री क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश जैसी सशक्त टीमों को 26-17 से मात दी थी।
खिलाड़ियों को उम्दा प्रदर्शन पर सराहा
उत्तर प्रदेश टीम के इस चैंपियनशिप में उपविजेता रहने पर आनन्देश्वर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं आयोजन सचिव अमित पाण्डेय ने खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्तर प्रदेश ने इससे पूर्व लीग राउंड में कर्नाटक को 30-15 से, मध्य प्रदेश को 33-17 से और उत्तराखंड को 34-17 से शिकस्त दी थी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us