/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/XPfLHJbMq03ecTVzfj7R.jpg)
राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आगाज करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश की मेजबानी में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप आगाज शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में हुआ। चार दिवसीय चैंपियनशिप में देशभर की 38 टीमों के 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह चैंपियनशिप इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के तत्वावधान में पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के द्वारा आयोजित की जा रही है।
पहले दिन हुए प्रारंभिक मुकाबले
पहले दिन विभिन्न वर्गों में प्रारंभिक मुकाबले हुए। इनमें खिलाड़ियों ने पारंपरिक इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट शैली पेंचक सिलाट की विविध तकनीकों का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप का उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने किया। उन्होंने कहा पारंपरिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध मार्शल आर्ट पेंचक सिलाट को राष्ट्रीय मंच पर देखना गर्व की बात है। यह न केवल युवाओं के आत्मविश्वास और शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देती है, बल्कि 'खेलो इंडिया, फिट इंडिया' अभियान को भी बल देती है।
प्रतिभागियों से मिले डिप्टी सीएम, बढ़ाया हौसला
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में ऐसे आयोजन राज्य के खेल परिदृश्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। उन्होंने प्रतिभाग करने आई आईटीबीपी, एसएसबी, सर्विसेज, सीआईएसएफ, ऑल इंडिया पुलिस की टीमों सहित सभी प्रतिभागी टीमों से मिलकर उनकी हौसला-अफजाई की। इस दौरान पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के चेयरमैन अनूप गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहजानंद राय, एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय, इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के महासचिव तारिक असगर की मौजूद रहे।