/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/I3ongXzaQsdfEXjdeaCJ.jpeg)
राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद यूपी की टीम व अन्य Photograph: (YBN)
उत्तर प्रदेश की टीम ने 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा हाथरस में 31 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित चैंपियनशिप में यूपी ने राजस्थान के साथ कांस्य पदक साझा किया।
शिवा सिंह का शानदार प्रदर्शन
टीम की इस जीत में गोलकीपर एसएसबी की शिवा सिंह ने दमदार खेल दिखाया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल और प्री क्वार्टर फाइनल में बेहतरीन बचाव करते हुए मजबूत प्रतिद्वंद्वी टीमों के अटैक को विफल किया और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिवा सिंह को दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जिन्होंने सेमीफाइनल में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
प्रतियोतिा में यूपी टीम का दमदार सफर
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को रेलवे के खिलाफ 36-32 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम ने जबरदस्त टक्कर दी थी। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 25-21 गोल से हराया था और प्री क्वार्टर फाइनल में हरियाणा जैसी मजबूत टीम को 24-17 से मात दी थी। यूपी ने इससे पहले लीग राउंड में ओडिशा को 44-13 से और जम्मू कश्मीर को 35-8 से हराकर पूल में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
उत्तर प्रदेश सीनियर महिला हैंडबॉल टीम
ऋतु पाल, मंजुला पाठक, विशाल्या शर्मा, प्रिया, शिवा सिंह, बबीता, मोनी चौधरी, सपना कश्यप, अंशिका सिंह, सुनीता, तेजस्विनी सिंह, कनीज फातिमा, खुशबू कुमारी, आराधना त्रिपाठी, आरती यादव अनुराधा शर्मा, आकांक्षा सिंह वर्मा, मोना, नैना यादव, निक्की चौहान, कोच : अंकिता रत्न, मैनेजर: परमेंद्र सिंह।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)