/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/ncc-adventure-camp-2025-07-05-12-18-41.jpg)
एनसीसी कैडेट लांस कॉर्पोरल सिमरन पांडे
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय की गर्ल्स एनसीसी कैडेट लांस कॉर्पोरल सिमरन पांडे ने राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान, अरुणाचल प्रदेश में आयोजित एडवेंचर कोर्स कैंप को सफलतापूर्वक पूर्ण कर विश्वविद्यालय और जनपद का नाम गौरवान्वित किया है। यह एडवेंचर कोर्स 21 जून से 30 जून, 2025 तक आयोजित हुआ, जिसमें देशभर से चयनित एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
18 जून से हुई थी ट्रेनिंग की शुरुआत
64 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से चयनित सिमरन पांडे ने इस गहन प्रशिक्षण शिविर में साहस, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। ट्रेनिंग यात्रा की शुरुआत 18 जून को ट्रेन से हुई, जिसके बाद प्रतिभागी 19 जून को गुवाहाटी पहुंचे और ट्रांजिट कैंप में विश्राम किया। 20 जून को डिरांग के लिए प्रस्थान कर रात 3 बजे गंतव्य तक पहुंचे।
कैडेट्स ने किया साहस और दृढ़ता का प्रदर्शन
शिविर का विधिवत उद्घाटन 21 जून को हुआ, जिसमें योग, पीटी और दस्तावेज सत्यापन जैसे सत्र आयोजित हुए। अगले कुछ दिनों में कैडेट्स को विविध साहसिक गतिविधियों से अवगत कराया गया – 12 किलोमीटर ट्रैकिंग, आर्टिफिशियल वॉल क्लाइम्बिंग, 15 किलोमीटर ट्रैक, ऑब्स्टेकल ट्रेनिंग, रोप क्लास और 500 मीटर की ज़िप लाइनिंग जैसी चुनौतियों का सामना कर कैडेट्स ने अपने साहस और दृढ़ता का प्रदर्शन किया।
सर्वाइवल तकनीकों पर हुए व्याख्यान
शिविर के दौरान सर्वाइवल तकनीकों पर आधारित व्याख्यानों के माध्यम से आत्मनिर्भरता, रणनीतिक सोच और नेतृत्व कौशल को भी विकसित किया गया। 30 जून को समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया।
एनसीसी मूल्यों को जीवंत किया
लांस कॉर्पोरल सिमरन पांडे की भागीदारी विशेष रूप से प्रशंसनीय रही। उन्होंने अनुकरणीय समर्पण और जुझारू भावना के साथ एनसीसी मूल्यों को जीवंत किया। इस अवसर पर 64 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पी.पी.एस. चौहान, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनिमेष राय, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ले. डॉ. रजनीश यादव, सूबेदार मेजर एवं सभी जेसीओ/एनसीओ ने उन्हें बधाई दी।