/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/O1gWEnN9edFdPbTiSyvV.jpeg)
नगर निगम मुख्यालय लखनऊ
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और इस्माईलगंज प्रथम वार्ड के पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय लालबाग लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में जोन सात में मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़ी लापरवाही के मामले पर सवाल उठाए। उन्होंने सफाई निरीक्षक बृजेश प्रजापति द्वारा स्व. प्यारे लाल गुप्ता के मृत्यु प्रमाण पत्र की गलत रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय भेजने को लेकर नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।
रिपोर्ट भेजने में सही तथ्यों की अनदेखी
स्व. प्यारे लाल गुप्ता के पुत्र अजय गुप्ता निवासी 628/M-2 मुरारी नगर इंदिरा नगर लखनऊ (वार्ड-लाल बहादुर शास्त्री-2) ने 10 दिसंबर 2024 को अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय में आवश्यक प्रपत्र जमा किए थे। जोन सात कार्यालय ने 18 दिसंबर 2024 को सफाई निरीक्षक से रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा लेकिन 21 फरवरी 2025 तक कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गई। जब अजय गुप्ता ने पार्षद मुकेश सिंह चौहान से संपर्क किया तो उन्होंने जोनल अधिकारी आकाश कुमार से टेलीफोन पर बात की और व्हाट्सएप पर संदेश भी भेजा। जोनल अधिकारी ने रिपोर्ट जल्द लगाने का आश्वासन दिया लेकिन 22 फरवरी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नगर आयुक्त को कराया गया था मामले से अवगत
इसके बाद पार्षद चौहान ने अपर नगर आयुक्त ललित कुमार से भी फोन पर बात की और संदेश भेजकर मामले को उठाया। उन्होंने भी जल्द रिपोर्ट भेजने का भरोसा दिया लेकिन 27 फरवरी तक कोई रिपोर्ट नहीं लगाई गई। जब नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को इस बारे में अवगत कराया गया तो उन्होंने जोनल अधिकारी को निर्देश दिए कि मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़ी रिपोर्ट जल्द तैयार कर उपजिलाधिकारी कार्यालय भेजी जाए।
गलत रिपोर्ट भेजे जाने का आरोप
नगर आयुक्त के निर्देश के बाद सफाई निरीक्षक बृजेश प्रजापति ने जल्दबाजी में रिपोर्ट तैयार की लेकिन उसमें गंभीर खामियां पाई गईं। रिपोर्ट में अंतिम संस्कार कराने वाले पंडा का उल्लेख किया गया लेकिन दो गवाहों द्वारा दिए गए शपथ पत्रों को शामिल नहीं किया गया। इस रिपोर्ट पर 28 फरवरी 2025 को ही सफाई निरीक्षक, बीट इंचार्ज और जोनल अधिकारी के हस्ताक्षर कराकर भेजा गया, जिससे स्पष्ट होता है कि यह द्वेषपूर्ण तरीके से तैयार की गई थी।
समाधान दिवस पर नगर आयुक्त ने दिए थे निर्देश
7 मार्च 2025 को समाधान दिवस के दौरान अजय गुप्ता ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। इस पर नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी आकाश कुमार को निर्देश दिया कि जिन गवाहों ने शपथ पत्र दिए हैं, उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर उनकी बातों को दर्ज किया जाए और रिपोर्ट उपजिलाधिकारी कार्यालय भेजी जाए।
कड़ी कार्रवाई की मांग
पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने नगर आयुक्त से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और किसी अन्य अधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने के लिए अधिकृत किया जाए ताकि स्व. प्यारे लाल गुप्ता का मृत्यु प्रमाण पत्र सही तरीके से बनाया जा सके। उन्होंने सफाई निरीक्षक ब्रजेश प्रजापति पर नगर आयुक्त के निर्देशों की अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी मांग की है कि स्व प्यारे लाल गुप्ता के मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच के लिए किसी अन्य अधिकारी को सौंपी जाए जिससे सही जांच रिपोर्ट उप जिला अधिकारी कार्यालय को भेजी जा सके।