Advertisment

Fire News :ओशो नगर की झुग्गियों में लगी भीषण आग, ढाई सौ झोपड़ियां खाक ,दमकल विभाग की मुस्तैदी से टली बड़ी त्रासदी

लखनऊ के मानक नगर के पास ओशो नगर स्थित झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। आग का कारण बिजली के पोल में शार्ट सर्किट बताया गया है, जिसे लेकर स्थानीय लोग बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। आग में लगभग 200 से 250 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।

author-image
Shishir Patel
photo

झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाताराजधानी लखनऊ के मानक नगर इलाके के पास स्थित ओशो नगर की झुग्गी बस्ती में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते करीब 200 से 250 झुग्गी-झोपड़ियां जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की टीमों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शार्ट सर्किट बना आग की बड़ी वजह

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, आग बिजली के पोल में हुए शार्ट सर्किट से लगी। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही इस हादसे का बड़ा कारण है। बस्ती के पास लगे एक पुराने और जर्जर पोल में चिंगारी निकली, जिससे पहले एक झोपड़ी में आग लगी और फिर उसने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।

पिछली रात भी लगी थी आग, लेकिन बचा लिया गया था

बस्ती में रहने वाले लोगों ने बताया कि एक दिन पहले भी इसी पोल से आग लगी थी, लेकिन उस समय स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया था। उन्होंने समय रहते विभाग को इसकी जानकारी भी दी थी, मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसका नतीजा इतना बड़ा हादसा बन गया।

CFO मंगेश कुमार की तत्परता से टली बड़ी जनहानि

आग लगने की सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार ने तुरंत कार्रवाई की। लगभग आधा दर्जन दमकल गाड़ियों को पहले मौके पर भेजा गया, जिसके बाद हालात बिगड़ते देख 15 दमकल गाड़ियों की पूरी टीम ने मौके पर डेरा डाल दिया। खुद CFO मंगेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और आग बुझाने की प्रक्रिया की निगरानी की। उनकी टीम की मुस्तैदी के चलते आसपास के इलाकों में आग फैलने से रोकी जा सकी और किसी भी तरह की जनहानि नहीं होने दी गई।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: इंदिरानगर में बीए छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में परिजनों से मांगी माफी

कूड़ा बीनने वाले लोग झेल रहे दोहरी मार

इस झुग्गी बस्ती में अधिकतर लोग नगर निगम से संबद्ध होकर कूड़ा बीनने का काम करते हैं। उनके पास सीमित संसाधन हैं और झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। अब जब उनकी झोपड़ियां जलकर राख हो गई हैं, तो उनके सामने रोजी-रोटी और सिर पर छत की दोहरी समस्या खड़ी हो गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग और प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसका खामियाजा आज उन्हें भुगतना पड़ा। यह घटना प्रशासन की गंभीर लापरवाही और लचर निगरानी व्यवस्था की पोल खोलती है।

अभी तक का अपडेट

-ढाई सौ से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक

-15 दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद बुझाई आग

- कोई जनहानि नहीं, पर लाखों की संपत्ति का नुकसान

- शार्ट सर्किट से लगी आग, बिजली विभाग पर गंभीर आरोप

-CFO मंगेश कुमार और उनकी टीम की तत्परता से टली बड़ी त्रासदी

Advertisment
Advertisment