Advertisment

OBC Post Matric Scholarship : सत्यापन और भुगतान की समय सारिणी जारी, 22 मार्च तक छात्रों को मिलेगी धनराशि

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. वंदना वर्मा ने बताया कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए स्पष्ट समय-सीमा तय की गई है।

author-image
Abhishek Mishra
अन्य पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति

OBC Post Matric Scholarship Verification payment schedule released Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्रों के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन और वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने सत्यापन और भुगतान की समय-सारिणी जारी कर दी है।

सत्यापन की प्रक्रिया 10 मार्च से

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. वंदना वर्मा ने बताया कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए स्पष्ट समय-सीमा तय की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, विश्वविद्यालय, एफिलिएटिंग एजेंसी और जिला विद्यालय निरीक्षक 10 से 12 मार्च 2025 तक सीटों की उपलब्धता और छात्रों के विवरण का सत्यापन करेंगे। इसके बाद, 13 से 17 मार्च 2025 तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा सत्यापित डेटा को लॉक किया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य एनआईसी द्वारा 19 मार्च 2025 तक मॉग (डिमांड) सृजन की जाएगी। इसके बाद, निदेशालय स्तर से 22 मार्च 2025 तक छात्रवृत्ति की धनराशि संबंधित छात्रों के खातों में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

Advertisment

छात्रों को समय पर मिलेगा लाभ

इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है। समयबद्ध प्रक्रिया के तहत छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति सुनिश्चित किए जाने से हजारों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी और वे बिना किसी वित्तीय बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। छात्रों से अपील की गई है कि वे अपने आवेदन और आवश्यक दस्तावेज समय पर सत्यापित करवा लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Advertisment
Advertisment