/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/19/screenshot_2025-10-19-23-45-27-06_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-10-19-23-55-54.jpg)
टीम लखनऊ के साथ राहत सामग्री का ट्रक Photograph: (YBN)
लंबे समय से धर्म और मज़हब से ऊपर उठकर समाज सेवा का काम कर रही टीम लखनऊ ने आलमबाग गुरुद्वारा और सी एम एस स्कूल के सहयोग से रविवार देर शाम दीपावली के शुभ अवसर पर पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक ट्रक नाका गुरुद्वारा से पंजाब रवाना किया। इस खास मौके पर टीम लखनऊ के संरक्षक मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ट्रक को हरी झंडी दिखाई।
टीम लखनऊ के इन सदस्यों ने निभाई अहम भूमिका
टीम लखनऊ के लीडर मुर्तुजा अली ने कहा कि दीपावली के त्यौहार पर पंजाब में जरूरतमंदों के लिए कम्बल,राशन,कपड़े, बिस्कुट,टाफी,चप्पल,जूते भेजे गए है, जो सेना के सहयोग से लोगो तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर टीम लखनऊ के मुर्तुजा अली,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद,कुदरतउल्ला खान, जशवीर सिंह गांधी,शाहबाज खान,हलीमा,फहद,केंद्री सिंह सभा गुरुद्वारा आलमबाग लखनऊ के अध्यक्ष निर्मल सिंह,जनरल सेक्रेटरी रतपाल सिंह गोल्डी,कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह अरोड़ा राजू, कैशियर हरजीत सिंह सरला, चरणजीत सिंह चन्न,परविंदर सिंह, इकबाल सिंह,आशु एडवोकेट मौजूद रहे।
40 टन राहत सामग्री अब तक वितरित
इस अवसर पर टीम लखनऊ के मीडिया प्रभारी अब्दुल वहीद ने बताया कि टीम लखनऊ अब तक पंजाब और हिमाचल प्रदेश में लगभग 40 टन राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित कर चुका है और आज दीपावली के खास मौके पर लगभग 12 टन राहत सामग्री पंजाब बाढ़ पीड़ितों को भेजी है। उन्होंने कहा कि टीम लखनऊ हमेशा मानवता के प्रति समर्पित रहेगा।