/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/iti-2025-07-08-08-14-50.jpg)
आईटीआई
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश ने सत्र 2025-26 के लिए राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में चतुर्थ चरण प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। तृतीय चरण की चयन सूची के आधार पर 7 अगस्त 2025 तक प्रवेश की कार्यवाही पूरी होने के बाद बचे हुए रिक्त सीटों पर यह प्रक्रिया संचालित की जाएगी।
11 से 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते आवेदन
विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग/अधिशासी निदेशक, एससीवीटी, उत्तर प्रदेश अभिषेक सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में चयन नहीं हुआ या चयन के बाद भी प्रवेश नहीं हो पाया, वे 11 से 15 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि 12 बजे तक वेबसाइट www.scvtup.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी नए विकल्प भर सकेंगे, जबकि नए अभ्यर्थियों को पंजीकरण कर आवेदन करना होगा।
ढाई सौ रुपए आवेदन करने का शुल्क
अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर “चौथे चरण के लिए पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी द्वारा नवीन विकल्प” और “चौथे चरण के लिए नवीन अभ्यर्थी द्वारा आवेदन” के लिंक उपलब्ध रहेंगे। आवेदन शुल्क सामान्य/पिछड़ा वर्ग के लिए रूपए दो सौ पचास मात्र तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए रूपए एक सौ पचास मात्र निर्धारित किया गया है। शुल्क का ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकेगा। सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने संस्थान में व्यवसायवार रिक्त सीटों की जानकारी सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित करें, ताकि अभ्यर्थी आवश्यकतानुसार विकल्प भर सकें।