/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/gSIF4xuUc5q63TROrUyW.jpg)
लखनऊ चिड़ियाघर का खुलने-बंद होने का समय बदला Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में भीषण गर्मी के मद्देनजर नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (Lucknow Zoo) का समय बदल दिया गया है। अब सुबह नौ बजे के बजाय प्राणी उद्यान आधा घंटा पहले साढ़े आठ बजे खुलेगा। वहीं शाम को छह बजे के बजाय साढ़े पांच बजे प्राणी उद्यान बंद कर दिया जाएगा। तय समय के पहले दर्शकों का प्रवेश चिड़ियाघर में नहीं होगा। वहीं शाम को साढ़े पांच बजे के बाद दर्शकों की इंट्री नहीं होगा।
जानवरों के बाड़ों में कूलर लगाए गए
लखनऊ का तापमान लगातर बढ़ने साथ 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है। इससे इंसानों के अलावा पशु-पक्षी भी भीषण गर्मी से बेहाल हैं। ऐसे में प्राणि उद्यान ने वन्य जीवों को गर्मी से बचाने के लिए उनकी आवश्यकता के अनुसार व्यवस्था की है। बाघ, सांप घर सहित अन्य वन्य जीवों के बाड़ों में गर्मी से बचाव के लिए कूलर लगाए गए हैं।
हिरणों के लिए बाड़ों में फव्वारा
इसके अलावा स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। सुबह शाम ताजा पानी भरकर बाड़ों में वन्यजीवों के पीने के लिए रखा जाता है। बाड़ों को प्रतिदिन पानी से धोकर साफ किया जाता है, जिससे उसमें ठंडक व साफ-सफाई भी बनी रहे। हिरणों के लिए बाड़ों में स्प्रिंकलर सिस्टम लगाए गए हैं, जिससे ये वन्य जीव ठंडे पानी का आनन्द ले सकें। उनके द्वारा समय-समय पर पानी में भीगकर खुद को ठंडा रख सकें।