/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/cl1iO0Gf2fltQvoHYNOQ.jpeg)
BJP मुख्यालय के बाहर लगी होर्डिंग Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) चलाकर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है। इस बीच भारतीय सैनिकों का हौसला बढ़ाने और पाकिस्तान को उसकी औकात बताने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगाई गई है। भाजपा कार्यकर्ता गोलू कश्यप और आफताब आलम की ओर से लगवाई गई होर्डिंग में लिखा है- 'ऑपरेशन सिंदूर' घर में घुस के मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है, दिल्ली की गद्दी पे जो बैठा है, बाप तुम्हारा मोदी है।' होर्डिंग में भाजपा नेताओं के साथ भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स में विंग कमांडर व्योमिका सिंह की भी तस्वीर लगाई गई है।
सेना के साथ खड़ा है देश
गोलू कश्यप ने कहा कि हम लोग हर तरीके से भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। मौजूदा समय में जंग के हालात बने हुए हैं। ऐसे समय में देश के वीर जवानों का हौसला बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि पहलगाम की दर्दनाक घटना के बाद जिस तरह से हमारे सैनिकों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, वह पूरी दुनिया ने देखा। पाकिस्तान के पाले पोसे आतंकियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों को शहीद कर दिया था। लेकिन घटना के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने आतंकियों की जमीन को उनके ही खून से लाल कर दिया। भारत ने पाकिस्तान को को बता कि पहले हम छेड़ते नहीं, अगर कोई छेड़े तो फिर उसे छोड़ते नहीं।
प्रधनमंत्री मोदी ने सेना को दी पूरी छूट
आफताब आलम ने कहा कि देश को नरेन्द्र मोदी के रूप में एक निर्णायक और सशक्त प्रधानमंत्री मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना को पूरी छूट दे दी है। हमारे वीर जवान पाकिस्तान और उसके आतंकियों को करारा जवाब दे रहे हैं। यह नया भारत है। कोई दुश्मन आंख उठाए तो उसे घर में घुसकर जवाब देता है। हमने पूरी दुनिया को बता दिया कि आतकंवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पीछे हटने वाले नहीं हैं। हमारे हर नागरिक की जान की कीमत अनमोल है। देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।