/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/3saSnonX3FXszQ7UVVfQ.jpeg)
BKT एयरफोर्स स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले और भारत के जवाबी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं। सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ के बीकेटी में एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बॉर्डर की तर्ज पर एयर फोर्स स्टेशन जाने वाले प्रमुख मार्गों पर अस्थायी बंकर बनाए गए हैं। इनमें पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
बॉर्डर की तर्ज पर चौराहों पर बनाए गए बंकर
लखनऊ पुलिस ने बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन तक जाने वाले प्रमुख मार्गों, ओवर ब्रिज और शहर के भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। इन स्थानों पर बॉर्डर की तर्ज पर मौरंग की बोरियों से अस्थायी बंकर बनाए गए हैं। इन बंकरों में अत्याधुनिक हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इन सुरक्षा बंकरों को खासतौर पर पॉलिटेक्निक चौराहा, नई हाईकोर्ट बिल्डिंग के गेट नंबर-4, मड़ियांव चौराहा, मड़ियांव पुल, इंजीनियरिंग कॉलेज पुल और बिठौली में स्थापित किया गया है। जहां सुरक्षा बल मुस्तैदी से निगरानी कर रहे हैं।
24 घंटे चौकसी, दो शिफ्ट में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी
लखनऊ के इन स्पॉट्स तैनात पुलिसकर्मी अत्याधुनिक हथियारों, बुलेट प्रूफ जैकेट और वायरलेस संचार उपकरणों से लैस हैं। सुरक्षा व्यवस्था को 24 घंटे सक्रिय रखने के लिए दो-दो पुलिसकर्मियों की 12-12 घंटे की शिफ्ट में तैनाती की गई है। जो इन मार्गों से गुजरने वाले हर वाहन और गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे। सूत्रों के अनुसार, भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन पर सेना से जुड़े साजो-सामान और सैन्य वाहनों की आवाजाही इन मार्गों से हो सकती है। ऐसे में किसी भी आपात स्थिति या संभावित खतरे से निपटने के लिए इन मार्गों पर बंकरनुमा चेक पोस्ट स्थापित कर पुलिस बल की तैनाती की गई है।