Advertisment

Operation Sindoor : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से खेल उद्योग को झटका, कारोबारी चिंतित

इंदिरानगर और अमीनाबाद स्थित स्पोर्ट्स शोरूम के संचालक सुनील मलहन ने बताया कि देश में सबसे अधिक क्रिकेट बैट जालंधर और मेरठ में तैयार होते हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण कश्मीर विलो से लकड़ी नहीं आ पा रही है। इससे बैट का उत्पादन घट गया है। 

author-image
Deepak Yadav
sports industry up

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का खेल उद्योग पर असर Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के भारत और बीच तनाव का असर खेल उद्योग पर भी देखने को मिल रहा है। कश्मीर विलो से बनने वाले क्रिकेट बैट के लिए लकड़ी की आपूर्ति रुक गई है। जिससे जालंधर और मेरठ में इसका उत्पादन प्रभावित हुआ है। कंपनियों ने अग्रिम ऑर्डर लेना बंद कर दिया है। इससे लखनऊ में खेल उद्योग से जुड़े कारोबारी चिंतित हैं। 

कश्मीर से नहीं आ रही लकड़ी 

इंदिरानगर और अमीनाबाद स्थित स्पोर्ट्स शोरूम के संचालक सुनील मलहन ने बताया कि देश में सबसे अधिक क्रिकेट बैट जालंधर और मेरठ में तैयार होते हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण कश्मीर विलो से लकड़ी नहीं आ पा रही है। इससे बैट का उत्पादन घट गया है। 

स्कूल बंद होने से बच्चों का खेलों में रुझान बढ़ा

सुनील का कहना है कि गर्मी की छुट्टियों में स्कूल बंद होने के कारण बच्चों का खेलों में रुझान बढ़ा है। इससे बैट और अन्य खेल सामग्रियों की मांग में इजाफा हुआ है। वहीं, आलमबाग के व्यापारी उपकार सिंह बताते हैं कि लखनऊ में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से जुड़े छोटे-बड़े एक हजार से अधिक कारोबारी हैं। ऐसे में बैट की अग्रिम बुकिंग रुकने से कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है।

साइकिल और होजरी उत्पादों की आपूर्ति पर असर

कारोबारी जय अग्रवाल ने बताया कि लुधियाना साइकिल, सिलाई मशीन, स्पेयर पार्ट्स और होजरी उत्पादों का प्रमुख केंद्र है। जहां से रोजाना औसतन 10 ट्रक लखनऊ भेजे जाते थे। उनकी कंपनी के ट्रकों से ही अधिकतर व्यापारी माल मंगवाते हैं। हालांकि आठ मई से अब तक एक भी ट्रक रवाना नहीं हुआ है। लखनऊ के साइकिल व्यापारियों के अनुसार, फिलहाल बाजार पर खास असर नहीं है, लेकिन आपूर्ति एक हफ्ते और रुकी रही तो दिक्कत बढ़ सकती है।

Advertisment
Advertisment