Advertisment

LDA : जनता अदालत में 42 प्रकरणों में से 11 का मौके पर हुआ निस्तारण

जनता अदालत में रजिस्ट्री, नामांतरण, मानचित्र व अवैध निर्माण आदि से सम्बंधित कुल 42 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया।

author-image
Abhishek Mishra
लखनऊ विकास प्राधिकरण

लखनऊ विकास प्राधिकरण जनता अदालत में 42 प्रकरणों में से 11 का मौके पर हुआ निस्तारण

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण में गुरूवार को जनता अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान रजिस्ट्री, नामांतरण, मानचित्र व अवैध निर्माण आदि से सम्बंधित कुल 42 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। वहीं, शेष मामलों में समय-सीमा निर्धारित करते हुए अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। 

प्रवर्तन टीम को तत्काल निरीक्षण का आदेश

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि जनता अदालत में पहुंचे तेलीबाग, खरिका निवासी गोकरन नाथ यादव ने प्रार्थना पत्र दिया कि काका मार्केट के पीछे कुछ लोगों ने अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था, जिसे प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने सील करके पीजीआई पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा था। वर्तमान में विपक्षियों की ओर से सील तोड़कर पुनः निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस पर प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी को तत्काल स्थल निरीक्षण करके कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। 

15 दिन के अंदर रजिस्ट्री कराने के निर्देश 

इस क्रम में जानकीपुरम विस्तार निवासी अर्जुन सिंह ने भवन संख्या-3/895 की रजिस्ट्री के सम्बंध में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने पूर्ण धनराशि जमा करा दी है, जिस पर सम्बंधित अधिकारियों को 15 दिन के अंदर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा बलवीर सिंह, सुशील तिवारी, रवि गुप्ता आदि ने प्रार्थना देते हुए बताया कि बालू अड्डा में पीएन रोड स्थित संजय गांधी नगर में सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने स्थित पार्क में कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। अवैध कब्जेदारों की ओर से वहां दुकानें बनाकर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस पर प्रवर्तन व अभियंत्रण अनुभाग के अधिकारियों को सर्वे करके नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। 

पार्क पर अवैध गतिविधियों की शिकायत

गोमती नगर निवासी मनीष कुमार अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करायी कि विशाल खण्ड में आवासीय भूखण्ड संख्या-4/20 पर अवैध तरीके से लोहे का स्ट्रक्चर रखकर शराब की दुकान खोल ली गयी है, जिससे क्षेत्र वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उक्त प्रकरण में प्रवर्तन जोन-1 की टीम को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर प्रभारी मुख्य अभियंता नवनीत कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम, विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार, जोनल अधिकारी माधवेश कुमार एवं अतुल कृष्ण सिंह समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment