Advertisment

Sports News : आजमगढ़ बना पेंचक सिलाट का सरताज, जीते 16 स्वर्ण पदक

Sports News : चैंपियनशिप के अंतिम दिन सीनियर महिला (अंडर-45 किग्रा) वर्ग में में आजमगढ़ की श्रेयांशी ने स्वर्ण जीता। जबकि लखनऊ की रामरती ने रजत एवं मथुरा की विनीता व सहारनपुर की अंजली ने कांस्य पदक जीते। 

author-image
Deepak Yadav
Penchak Silat Championship 2025

16 स्वर्ण पदकों के साथ ओवरऑल चैंपियन आजमगढ़ Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आजमगढ़ ने 7वीं यूपी स्टेट प्री-टीन, सब जूनियर, जूनियर व 8वीं सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 स्वर्ण पदक के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं सुलतानपुर उप विजेता रहा। जबकि जौनपुर को तीसरा स्थान मिला। चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप में आजमगढ़ ने 16 स्वर्ण, 8 रजत व 12 कांस्य सहित कुल 36 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। उपविजेता सुलतानपुर ने 12 स्वर्ण, 5 रजत , 6 कांस्य सहित कुल 23 पदक अपने नाम किए। वहीं जौनपुर 10 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य सहित कुल 14 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

अंडर-45 किग्रा वर्ग में श्रेयांशी ने जीता स्वर्ण

चैंपियनशिप के अंतिम दिन सीनियर महिला (अंडर-45 किग्रा) वर्ग में में आजमगढ़ की श्रेयांशी ने स्वर्ण जीता। जबकि लखनऊ की रामरती ने रजत एवं मथुरा की विनीता व सहारनपुर की अंजली ने कांस्य पदक जीते। सीनियर महिला (45-50 किग्रा) में वाराणसी की सोनाली ने स्वर्ण, आजमगढ़ की श्रिया अस्थाना ने रजत एवं प्रयागराज की लक्ष्मी व लखनऊ की नीतू ने कांस्य पदक जीते।

सीनियर महिला 50-55 किग्रा में दीक्षा ने मारी बाजी

सीनियर महिला (50-55 किग्रा) में आगरा की दीक्षा ने स्वर्ण, सुल्तानपुर की कोमल ने रजत एवं लखनऊ की ज्योति व वाराणसी की खुशबू पटेल ने कांस्य पदक जीते। सीनियर पुरुष (45-50 किग्रा) में आजमगढ़ के अनुराग ने स्वर्ण, लखनऊ के सुमित ने रजत एवं आगरा के रोहित व आजमगढ़ के कमलेश ने कांस्य पदक जीते।

सीनियर पुरुष वर्ग में आर्य वीर की स्वर्णिम सफलता

सीनियर पुरुष (50-55 किग्रा) में आजमगढ़ के आर्य वीर सिंह ने स्वर्ण, वाराणसी के शुभम ने रजत एवं आगरा के अनीष व शिवा ने कांस्य पदक जीते। सीनियर पुरुष (55-60 किग्रा) में आजमगढ़ के अनमोल ने स्वर्ण व सात्विक ने रजत एवं वाराणसी के मनीष कुमार व आगरा के प्रथम ने कांस्य पदक जीते।

खिलाड़ी हुए सम्मानित

Advertisment

पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप के समापन समारोह में पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह व महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने पदक प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता लखनऊ में होने वाली आगामी राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Advertisment
Advertisment