Advertisment

पेंचक सिलाट चैंपियनशिप : सौम्या, कार्तिक, अमन और आर्यन ने जीते स्वर्ण पदक

Sports News : पहले दिन खिलाड़ियों ने दमदार मुकाबलों से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसमें प्रयागराज की सौम्या ने जूनियर बालिका (अंडर-39 किग्रा) वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर तालियां बटोरी।

author-image
Deepak Yadav
पेंचक सिलाट चैंपियनशिप

पेंचक सिलाट चैंपियनशिप Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज की सौम्या, आजमगढ़ के कार्तिक सरोज, जौनपुर के अमन सिंह व आर्यन पंवार और मऊ के आर्यन राय ने 7वीं यूपी स्टेट प्री-टीन, सब जूनियर, जूनियर व 8वीं सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के पहले दिन स्वर्णिम सफलता हासिल की। चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हॉल में इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट शैली की इस दो दिवसीय चैंपियनशिप में लखनऊ, आजमगढ़, प्रयागराज, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, आगरा, गौतमबुद्ध नगर सहित 22 जिलों के करीब 300 खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। 

पहले दिन के मुकाबलों ने दर्शकों का जीता दिल

आज पहले दिन खिलाड़ियों ने दमदार मुकाबलों से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसमें प्रयागराज की सौम्या ने जूनियर बालिका (अंडर-39 किग्रा) वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर तालियां बटोरी। मऊ की पलक सिंह ने रजत, जबकि सुल्तानपुर की अदिति श्रीवास्तव और लखनऊ की स्वाति वर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया।

51-54 किग्रा में कार्तिक सरोज ने मारी बाजी

सब जूनियर बालक (51-54 किग्रा) वर्ग में आजमगढ़ के कार्तिक सरोज ने बाजी मारी। सुल्तानपुर के अमर यादव ने रजत और लखनऊ के युवराज ने कांस्य पदक जीता। जूनियर बालक (47-51 किग्रा) वर्ग में जौनपुर के अमन सिंह ने स्वर्ण, वाराणसी के किशन जायसवाल ने रजत और सुल्तानपुर के अयान खान व आजमगढ़ के अक्षय यादव ने कांस्य पदक अपने नाम किए।

जूनियर बालक में आर्यन राय ने जीता सोना

जूनियर बालक (55-59 किग्रा) में मऊ के आर्यन राय ने स्वर्ण, आजमगढ़ के दिव्यांश सिंह ने रजत और मऊ के श्याम बहादुर व बागपत के ऋषभ ने कांस्य पदक जीते। वहीं जूनियर बालक (51-55 किग्रा) वर्ग में जौनपुर के आर्यन पंवार ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वाराणसी के कौशल कुमार को रजत और वाराणसी के आयुष पटेल व आजमगढ़ के दिव्यांश तिवारी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि

Advertisment

पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी अनूप गुप्ता ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष टीपी हवेलिया, महासचिव संतोष कुमार जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह, महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव और इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह मौजूद रहे। इस दौरान खिलाड़ियों और अतिथियों ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisment
Advertisment