/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/YrdrhtbdzpVjimsEwcI1.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे वाराणसी Photograph: (YBN)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वाराणसी पहुंच चुके हैं। काशी में पीएम अरबों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री ने वाराणसी दौरे के दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पहले शहर में घटी दुष्कर्म की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए व्यापक और प्रभावी सुरक्षा व्यवस्थाएं लागू करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री का यह रुख स्पष्ट करता है कि कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का किया स्वागत
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने स्वागत किया। पीएम मोदी यहां से मेहंदीगंज में जनसभा स्थल पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐतिहासिक विजय, दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन प्रधानमंत्री का यहां काशी की यात्रा है। इसके लिए आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
पीएम मोदी का 50वां वाराणसी दौरा
पीएम मोदी अपने 50वें दौरे पर 3884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात देंगे। विशेषकर रिंग रोड और सारनाथ के बीच एक सड़क पुल, भिखारीपुर और मंडुवाडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर और बाबतपुर में एनएच -31 पर राजमार्ग अंडरपास सड़क सुरंग की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बांटेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।