/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/eKz2w458t9CIjdQ8kMm6.jpg)
लखनऊ के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
लखनऊ के कई हिस्सों में सोमवार को बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यह रुकावट लेसा की आरडीएसएस योजना के अंतर्गत फीडरों और ट्रांसफार्मरों के रख-रखाव और मरम्मत कार्य के कारण होगी। अनुमान है कि इससे लगभग तीन लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हो सकती है। इंदिरानगर ट्रांसमिशन सबस्टेशन को सुबह छह बजे से आठ बजे तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान महिला पॉलीटेक्निक, सुगामऊ, इंदिरानगर सेक्टर-14 (न्यू) और अमराई गांव से जुड़े उपकेंद्रों की आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे पटेल नगर, ईश्वरपुरी, मानस सिटी, न्यू दीनदयालपुरम, चांदन, मयूर रेजिडेंसी, इंसाफ नगर, तकरोही और हरिहर नगर जैसे इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
इन क्षेत्रों में दिनभर प्रभावित रहेगी सप्लाई
नादान महल रोड उपकेंद्र पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शटडाउन रहेगा, जिससे नक्खास, राजा बाजार, अशर्फाबाद और बिल्लौचपुरा में आंशिक बिजली कटौती होगी। विकासनगर के सेक्टर-12, 13 और 14 में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। मड़ियांव, यादव टोला, लश्करी टोला, प्रभात चौराहा और जानकी विहार (सेक्टर-आई उपकेंद्र) में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इसी अवधि में जानकीपुरम के सेक्टर-1, 2 और 3 में भी बिजली बाधित रहेगी।
बालाघाट और सआदतगंज में भी रहेगा असर
खदरा (अहिबरनपुर उपकेंद्र) में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी, जबकि सहारा स्टेट क्षेत्र में यह कटौती सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। पन्ना लाल रोड (इक्का स्टैंड उपकेंद्र) पर सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक आपूर्ति रुकी रहेगी। दाउद नगर, गाजीपुर चौराहा, मिर्जापुर, मुस्लिम नगर, सीता विहार, अस्ती रोड और आसपास के इलाकों में भी सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित होगी। बालाघाट, सरफराजगंज, अलमास सिटी और लाल मस्जिद क्षेत्र में भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। सआदतगंज, मातादीन रोड और लाल शिवाला (नूरबाड़ी उपकेंद्र) में भी बिजली की आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ठप रहेगी।