/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/RirA7IhWjQfUkmrD7W1X.jpg)
Power cuts
लखनऊ के कई इलाकों में सोमवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि विभिन्न क्षेत्रों में मरम्मत और सुधार कार्यों के चलते दिनभर बिजली कटौती की जाएगी। इससे हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है।
किन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती
बिजली विभाग के अनुसार इंद्रलोक उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले विजय नगर, हाइडिल कॉलोनी, मानस नगर, नारायणपुरी और बालकृष्ण नगर में सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा राजाजीपुरम के सी-ब्लॉक, सपना कॉलोनी और बालाघाट उपकेंद्र से जुड़े सरफराजगंज, अलमास सिटी, अलमासबाग और नारायण गार्डन में भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
क्यों की जा रही है बिजली कटौती
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार लाइन मरम्मत, ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन और अन्य तकनीकी सुधार कार्यों के चलते बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। इस दौरान विद्युत लाइनों की जांच की जाएगी, पुराने तारों को बदला जाएगा और आवश्यक सुधार कार्य किए जाएंगे ताकि उपभोक्ताओं को भविष्य में बेहतर आपूर्ति मिल सके।
कितने लोग होंगे प्रभावित
इस कटौती से इन क्षेत्रों के लगभग दस हजार घरों को प्रभावित होने की संभावना है। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें और बैकअप व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि बिजली कटौती के दौरान असुविधा से बचा जा सके। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और कहा है कि यह कार्य बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए आवश्यक है। यदि कोई विशेष समस्या हो तो उपभोक्ता नजदीकी विद्युत उपकेंद्र या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।