/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/3krKSRAgUIc5jxXC9c5b.jpg)
Power cuts
राजधानी के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा आरडीएसएस योजना के तहत आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिससे कई क्षेत्रों में कुछ घंटों तक बिजली नहीं रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए पहले से तैयारी कर लें।
इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
शहर के इन इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। जिससे निवासियों को असुविधा हो सकती है। बंगला बाजार उपकेंद्र से जुड़े सेक्टर-आई और एलपीएस क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अपट्रॉन उपकेंद्र क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी। आईटीआई उपकेंद्र से जुड़े विष्णुपुरी, चर्च रोड, देवलोक कॉलोनी, बाबा जी संगत, दयाल फोर्ड और मेहंदी टोला के निवासियों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।
जानकीपुरम में 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित
इसके अलावा विकासनगर सेक्टर-8 और 9 में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी, जबकि जानकीपुरम के सेक्टर-1, 2, 3, 4, 5, 7, 8 और 9 में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। अहिबरनपुर उपकेंद्र से जुड़े खदरा, ब्रह्मनगर, पवका पुल, शिवलोक और टीजी हॉस्टल के उपभोक्ताओं को भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती झेलनी पड़ेगी।
बालागंज में सुबह 11 बजे से बिजली बाधित
बालागंज उपकेंद्र से जुड़े महबूबगंज, न्यू कल्याणपुरी, बालागंज चौराहा, गोपाल नगर, जनरैलगंज और ओल्ड बालागंज में सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। वहीं, बशीरतगंज और खुर्शीदबाग में भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
दो लाख से अधिक लोग होंगे प्रभावित
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन क्षेत्रों में मरम्मत और लाइन सुधार कार्य किए जाएंगे। ट्रांसफार्मर, फीडर और जर्जर तारों को बदला जाएगा ताकि भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। बिजली कटौती के कारण करीब दो लाख से अधिक लोग प्रभावित हो सकते हैं। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक कार्यों को पहले ही निपटा लें और वैकल्पिक व्यवस्था कर लें ताकि परेशानी से बचा जा सके।