/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/BTc3FJSWwdxSu3CXVcsg.jpg)
लखनऊ के कई इलाकों में बत्ती गुल Photograph: (Social Media)
लखनऊ के कई क्षेत्रों में मंगलवार को निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के अनुसार मेंटेनेंस कार्यों और तकनीकी जांच के चलते यह कटौती की जा रही है। कमता क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी तरह, मोहनलालगंज उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले फत्तेखेड़ा में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।
विष्णुपुरी में दोपहर तक बिजली नहीं रहेगी
आईटीआई उपकेंद्र से जुड़ा विष्णुपुरी इलाका भी इस कटौती से प्रभावित रहेगा, जहां सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। रेजीडेंसी उपकेंद्र के गोलागंज क्षेत्र में भी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत सेवा बाधित रहेगी। नादरगंज स्थित अंबेडकर विश्वविद्यालय उपकेंद्र पर पावर ट्रांसफॉर्मर और 33/11 केवी ब्रेकर का परीक्षण एवं रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इस मरम्मत कार्य के चलते नादरगंज और उसके आसपास के कई प्रमुख इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।
इन क्षेत्रों में भी रहेगी अस्थायी बिजली कटौती
प्रभावित क्षेत्रों में साउथ सिटी, अंबेडकर विश्वविद्यालय परिसर, रॉयल सिटी, अहाना एनक्लेव, राजवंश, सूर्यश्याम अपार्टमेंट, ओमेक्स सिटी के निकटवर्ती इलाके, बिजनौर रोड, उतरेठिया और पुष्पेंद्र नगर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त दुर्गापुरी, एबीसी गगन विहार, रायबरेली रोड, एकता नगर, कल्ली पश्चिम-पूरब, हरिकंश गढ़ी, अमोल, घाघे, पुलिस लाइन, जगत खेड़ा और बाबू खेड़ा जैसे क्षेत्रों में भी विद्युत सेवा अस्थायी रूप से बंद रहेगी।