/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/tWN4HnkxltYEz0qs7jRP.jpg)
लखनऊ के इन क्षेत्रों गुल रहेगी बिजली Photograph: (social media)
लखनऊ के विभिन्न हिस्सों में विद्युत विभाग के रखरखाव एवं तकनीकी कार्यों के चलते रविवार को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस कारण आम नागरिकों को दिनभर बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। विभाग की ओर से पहले ही यह जानकारी दी गई है ताकि लोग आवश्यक तैयारियां कर सकें।
जानकीपुरम विस्तार में पूर्ण कटौती
जानकीपुरम विस्तार में स्थित सेक्टर-6 उपकेंद्र से जुड़े सरस्वतीपुरम इलाके में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली पूरी तरह से बाधित रहेगी। विभाग के मुताबिक इस क्षेत्र में आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाएंगे। जानकीपुरम सेक्टर-I उपकेंद्र से जुड़े मड़ियांव गांव और सीता विहार में बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। यहां भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य चलने के कारण उपभोक्ताओं को समय-समय पर बिजली गुल होने की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
इटौंजा उपकेंद्र पर भी मरम्मत कार्य
बीकेटी (बख्शी का तालाब) क्षेत्र के इटौंजा उपकेंद्र में भी रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आंशिक बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती वहां के स्थानीय रखरखाव से जुड़ी है। कानपुर रोड पर स्थित बनी उपकेंद्र पर रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस कटौती का असर हरौनी, रामगढ़ी, भौकापुर, मिर्जापुर, अवतारनगर, धावापुर और पहाड़पुर जैसे कई गांवों और मोहल्लों पर पड़ेगा।
नादरगंज उपकेंद्र पर बिजली सप्लाई बंद
सरोजनीनगर में स्थित ट्रांसमिशन उपकेंद्र पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। इस दौरान गहरू, उतरेठिया और भटगांव इलाके अंधेरे में रहेंगे। इसी तरह नादरगंज उपकेंद्र पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली विभाग की तरफ से कहा गया है की यह कटौती जरूरी रखरखाव और तकनीकी सुधारों के उद्देश्य से की जा रही है, जिससे भविष्य में उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिल सके।