Advertisment

Electricity : मेट्रो सिटी में बिजली आपूर्ति कभी भी हो सकती है ठप, गाजीपुर इलाके में आज 5 घंटे बाधित रहेगी सप्लाई

मेट्रो सिटी में बिल्डर की लापरवाही से बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। ब्रेकर खराब हैं, मरम्मत नहीं हो रही, जिससे कभी भी बिजली पूरी तरह ठप हो सकती है।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
power supply metro city

मेट्रो सिटी में कभी भी पूरी तरह ठप हो सकती है बिजली आपूर्ति Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।पेपर मिल कॉलोनी स्थित मेट्रो सिटी की बिजली किसी भी दिन पूरी तरह ठप हो सकती है। मेट्रो सिटी परिसर के गेट तक ग्रिड से  बिजली व्यवस्था की गई है। जबकि परिसर के भीतर की पूरी विद्युत व्यवस्था बिल्डर के जिम्मे है। परिसर में लगे वैक्यूम सर्किट ब्रेकरों की समय पर मरम्मत नहीं की जा रही है। ऐसे में यहां बिजली की समस्या बनी हुई है। यहां रहने वाले आवंटियों को कई बार घंटों तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा है।

आठ से दस टावर में रहते हैं सैकड़ों परिवार 

विश्वविद्यालय खंड के अधिशासी अभियंता संजय कुमार सिंह के मुताबिक, मेट्रो सिटी में 1500 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन है। यहां प्रत्येक टावर दस तल का है। गर्मियों में बिजली की मांग में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन मरम्मत और देखरेख के अभाव में तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं।

ग्रिड सप्लाई केवल गेट तक

Advertisment

अधिशासी अभियंता संजय कुमार सिंह ने बताया कि मेट्रो सिटी परिसर के भीतर की बिजली व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी बिल्डर की है। आवंटियों की सुविधा के लिए डेवलपर ने 132 केवी मार्टिनपुरवा में वैक्यूम सर्किट ब्रेकर लगाया है, जबकि दूसरा ब्रेकर पेपर मिल कॉलोनी परिसर के भीतर लगाया गया है। वर्तमान में मेट्रो सिटी की बिजली की मांग केवल 1000 किलोवाट है, जो उपलब्ध कनेक्शन क्षमता से काफी कम है। ऐसे में बिजली आपूर्ति में हो रही परेशानी का मुख्य कारण तकनीकी रूप से ठीक से काम न कर रहे सर्किट ब्रेकर हैं, न कि बिजली की कमी।

अप्रैल, मई और जून में हो चुका है बिजली संकट

गौरतलब है कि 31 मई 2025 को मेट्रो सिटी में बिजली संकट रहा था। इससे पहले अप्रैल और मई में भी सप्लाई बाधित हुई थी ।बिजली विभाग की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि समस्या का कारण सर्किट ब्रेकर की तकनीकी खराबी थी। अधिशासी अभियंता ने अपनी रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता को भेजी थी। जिसमें ब्रेकर में तकनीकी खामी का जिक्र है।

Advertisment

गाजीपुर इलाके में आज पांच घंटे बिजली कटौती

आरडीएसएस योजना के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र दाउद नगर के नीलकंठ फीडर से जुड़े जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कारण भूसे वाली गली और हनुमंत पुरम की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी।

यह भी पढ़ें :UP News: कभी अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं पर गोलियां चलती थीं, आज पुष्पवर्षा होती है : सीएम योगी

Advertisment

यह भी पढ़ें :Ayodhya News: योगी ने जन्मदिन पर भगवान श्रीराम के दरबार में लगाई हाजिरी

यह भी पढ़ें :UP News: सीएम योगी को अखिलेश ने दी जन्‍मदिन पर सियासी बधाई, लोगों को रास न आई

यह भी पढ़ें :UP News: कभी यूपी के शहरी विकास मंत्री रह चुके लालजी टंडन की प्रतिमा को छतरी भी नसीब नहीं!

Advertisment
Advertisment