Advertisment

छठ पूजा के लिए तैयारियां तेज़, लक्ष्मण मेला पार्क स्थित घाट का जायज़ा लेने पहुंचे अफसर

आगामी छठ पूजा के त्योहार को लेकर लखनऊ में भी तैयारियां शुरू हो गई है। शुक्रवार को लक्ष्मण मेला पार्क स्थित घाट पर पूजा के लिए व्यवस्था जानने कई आलाधिकारी पहुंचे।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-10-19-32-28-38_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

लक्ष्मण मेला पार्क पहुंचे अफसर Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

छठ पूजा के मद्देनजर आज लखनऊ शहर के आलाधिकारियों ने लक्ष्मण मेला पार्क स्थित घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम, पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट प्वाइंट कमिश्नर समेत कई अफसर शामिल रहे। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गोमती नदी की सफाई के लिए नगर निगम और घाट की मरम्मत के लिए एलडीए के अधिकारी तत्काल अपने कार्यो में लग जाए और सफाई व्यवस्था के साथ घाटों की सीढ़ियों की मरम्मत का कार्य पूरा करे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों का सम्पूर्ण फोकस छठ पूजा की तैयारियों में हो। 

सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी का मुख्य फोकस 

जिलाधिकारी ने इस दौरान बताया कि छठ पूजा के मद्देनजर मुख्य रूप से सफाई व्यवस्था व मार्ग प्रकाश, हाईमास्क, पार्किंग, रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही नगर निगम को निर्देश दिया गया कि जहां जहां घाटों पर गंदगी है, काई व जल कुम्भी  को हटवाया जाए। इसके अलावा निर्देश दिया कि जब महिलाएँ डूबते सूर्य को अर्ध देने के लिए घाटों पर उपस्थित होगी तो उस समय धूल मिट्टी न उड़े इसके लिए नगर निगम को जल छड़काव कराने के निर्देश दिए गए। 

गहरे पानी से पहले लगेंगे बैरीकेट

अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम, समुचित बैरिकेडिंग की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था व घाटों पर जहाँ पर पानी गहरा है वहां पर भी बैरिकेडिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए। छठ पूजा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि घाटों के पास मोबाईल शौचालय व साफ सफाई की व्यवस्था नगर निगम के द्वारा कराई जाए।

मेडिकल फैसिलिटी भी घाट पर रहेगी मौजूद

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी घाटों पर चिकित्सको की टीम को भी लगाया जाए ताकि आकस्मिक स्थिति से बचा जा सकें । जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि समस्त घाटों पर मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहें। साथ ही निर्देश दिया कि सभी घाटों पर पेय जल की व्यवस्था, स्वच्छता व सेनेटाइज़ेशन पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित कराया जाए। इस निरीक्षण में नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण, सिचाई विभाग सम्बंधित विभगीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment